विरोध करने पर भाजपा कार्यकत्री से मारपीट, परिवार को दी देख लेने की धमकी, पूरे परिवार ने मिलकर किया हमला
नई दिल्ली। यूपी के बुलंदशहर जनपद के चावली में पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को समर्पित हेमा पत्नी राजेश के साथ स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने पर उतारू उसके पड़ौसियों ने ना केवल अभद्रता की बल्कि पूरे परिवार के साथ उसको अकेली जानकर हमला कर दिया। दरअसल हुआ यह कि पड़ौस में रहने वाले संजय व उसकी पत्नी सुनीता तथा उनका पूरा परिवार गंदगी फैलाता है। यह बात हेमा को बुरी लगती है। उसने समझाने के लिए संजय व सुनीता से कहा कि पीएम मोदी पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं और आप लोग यहां गंदगी फैला रहे हैं।
हेमा पर कर दिया जानलेवा हमला
हेमा ने बताया कि इसी बात को लेकर संजय व सुनीता तथा उसके परिवार के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया और धमकी दी कि आज के बाद यदि चावली में स्वच्छ भारत अभियान की पैरवी की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। हेमा ने बताया कि इन लोगों ने उसके परिवार को भी धमकी दी है। हेमा ने बताया कि वह तो पीएम मोदी ओर सीएम योगी के स्वच्छा कार्यक्रमों से प्रेरित होकर ही सभी स्वच्छता की बात करती है। सभी को स्वच्छता का संदेश देती है, लेकिन उसके इस संदेश के लिए संजय व सुनीता ने उसको जान से मारने की धमकी तक दे डाली है। उसने बताया कि इस मामले कि शिकायत पीएम मोदी व सीएम योगी के कार्यालय काे भेजी है।