“व्यू फाइंडर – तमाशा मेरे आगे” का लोकार्पण

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

जगदीश यादव की पुस्तक “व्यू फाइंडर – तमाशा मेरे आगे”, निंबस आउटलेट पर जुटे बड़ी संख्या में लोग, राजीव रंजन नाग रहे मुख्य अतिथि

मेरठ। सीएमसी कांप्लैक्स नियर बच्चापार्क स्थित निंबस बुक आउटलेट पर बुधवार को दोपहर बाद जाने वाले फोटो जर्नलिस्ट जगदीश यादव की पुस्तक “व्यू फाइंडर – तमाशा मेरे आगे” का लोकार्पण का लोकार्ण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव रंजन नाग रहे। एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। यह पुस्तक फोटो-जर्नलिज़्म के अनुभवों, घटनाओं, समय-समाज के बदलते चेहरे और “कैमरे के पीछे” छिपी वास्तविकताओं को एक अनुभवी फोटो-पत्रकार की दृष्टि से प्रस्तुत करती है। मुख्य अतिथि राजीव रंजन नाग देश के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने जाते हैं। वे भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) में सदस्य रहे हैं—प्रेस परिषद की काउंसिल डायरेक्टरी में उनका कार्यकाल 10 अक्टूबर 2014 से 9 अक्टूबर 2017 अंकित है। उन्होंने पत्रकारिता/न्यूज़ रिपोर्टिंग पर चर्चित पुस्तक “Theory and Practice of Reporting” लिखी है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि “विन्नी” (Binny) यादव (वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया-शिक्षक/डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर) हैं। उनका अनुभव पत्रकारिता और डॉक्यूमेंट्री/फिल्म-मेकिंग में 20+ वर्षों का बताया गया है; उन्होंने प्रिंट व टीवी मीडिया में विभिन्न भूमिकाओं में कार्य किया है तथा ऑल इंडिया रेडियो पर कार्यक्रम प्रस्तुति का उल्लेख भी मिलता है।
वे Indian Women’s Press Corps (IWPC) की General Secretary पद पर भी निर्वाचित/कार्यरत रही हैं (IWPC चुनाव/घोषणा में उनका GS के रूप में उल्लेख मिलता है; बाद में उन्होंने अपने कार्यकाल के समापन की जानकारी भी साझा की है)।

लेखक/पुस्तक के बारे में

श्री जगदीश यादव के संबंध में प्रकाशित रिपोर्टों में उन्हें मशहूर फोटो-पत्रकार बताया गया है; उनकी पुस्तक को फोटो-पत्रकारिता की बारीकियों और युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी अनुभव-संस्मरणों वाली कृति के रूप में रेखांकित किया गया है। 
पुस्तक का प्रकाशन-वर्ष/विवरण ऑनलाइन लिस्टिंग में 2024, 144 पृष्ठ, ISBN: 9788197706707 के रूप में उपलब्ध है। 

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *