धन वर्षा से बाजार इतराया

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

आज भी तेजी के साथ खुलेगा, झमाझम होगी धन वर्षा, निवेशकों से समेटा नहीं जा रहा इतना पैसा, 3.18 लाख करोड़ बरसे

नई दिल्ली/मुंबई। शेयर बाजार में धन वर्षा हुई है। इतना पैसा बरसा कि निवेशको की झोली भर गई। बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 447 पॉइंट्स यानी 0.58% ऊपर चढ़कर 77,184 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 135 पॉइंट्स उछलकर 23,478 पर पहुंच गया। सिर्फ 6 घंटे में निवेशकों की कमाई 3.18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई । कल भी 77,500 तक जाने की पूरी संभावना है।

बाजार में इन कंपनियों का जलवा

बाजार की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज – 2.4% ऊपर (मुकेश अंबानी की सबसे बड़ी कमाई, HDFC बैंक – 1.9%, TCS – 1.7%, इंफोसिस – 1.4%, भारती एयरटेल – 3.2% (5G यूजर्स बढ़ने की खबर से उछला)।

इस वजह से उछला बाजार

  1. SHANTI बिल पास होने से न्यूक्लियर और रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में खरीदारी शुरू, अमेरिका में ट्रंप की नई टैक्स कटौती वाली खबर से ग्लोबल मार्केट ऊपर, RBI ने कहा – अगले 6 महीने में ब्याज दर नहीं बढ़ेगी (लोन सस्ता रहने वाला है), FII ने आज ही 4,200 करोड़ रुपये की खरीदारी की। एक छोटा सा मजेदार आंकड़ा सुबह 9:15 बजे जो आदमी 1 करोड़ का निवेश करके सोया था, शाम 3:30 बजे उसके पास 1.03 करोड़ हो गए – यानी 3.18 लाख रुपये सिर्फ 6 घंटे में।
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *