WhatsApp Channel Join Now
आज भी तेजी के साथ खुलेगा, झमाझम होगी धन वर्षा, निवेशकों से समेटा नहीं जा रहा इतना पैसा, 3.18 लाख करोड़ बरसे
नई दिल्ली/मुंबई। शेयर बाजार में धन वर्षा हुई है। इतना पैसा बरसा कि निवेशको की झोली भर गई। बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 447 पॉइंट्स यानी 0.58% ऊपर चढ़कर 77,184 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 135 पॉइंट्स उछलकर 23,478 पर पहुंच गया। सिर्फ 6 घंटे में निवेशकों की कमाई 3.18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई । कल भी 77,500 तक जाने की पूरी संभावना है।
Contents
बाजार में इन कंपनियों का जलवा
बाजार की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज – 2.4% ऊपर (मुकेश अंबानी की सबसे बड़ी कमाई, HDFC बैंक – 1.9%, TCS – 1.7%, इंफोसिस – 1.4%, भारती एयरटेल – 3.2% (5G यूजर्स बढ़ने की खबर से उछला)।
इस वजह से उछला बाजार
- SHANTI बिल पास होने से न्यूक्लियर और रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में खरीदारी शुरू, अमेरिका में ट्रंप की नई टैक्स कटौती वाली खबर से ग्लोबल मार्केट ऊपर, RBI ने कहा – अगले 6 महीने में ब्याज दर नहीं बढ़ेगी (लोन सस्ता रहने वाला है), FII ने आज ही 4,200 करोड़ रुपये की खरीदारी की। एक छोटा सा मजेदार आंकड़ा सुबह 9:15 बजे जो आदमी 1 करोड़ का निवेश करके सोया था, शाम 3:30 बजे उसके पास 1.03 करोड़ हो गए – यानी 3.18 लाख रुपये सिर्फ 6 घंटे में।
WhatsApp Channel Join Now