तेजी से गिर रहे भारतीय रुपए में बेहद मामूली सुधार, बाजार में चार दिन की गिरावट के बाद राहत, निवेशक बोले ये दिल मांगे मोर
नई दिल्ली/मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में दूसरे दिन भी तेजी बनी हुई है। बाजार में मजबूत रिकवरी बनी हुई है। इससे निवेशकों ने भी राहत की सांस ली है। दरअसल कई दिनों से गिरावट का चाबुक झेल रहे निवेशकों को राहत का इंतजार था जो उन्हें मिल रही है। पिछले 4 सेशन की गिरावट के बाद बाजार ने जोरदार उछाल भरा। अमेरिकी बाजार में नरम मुद्रास्फीति डेटा के बाद फेड रेट कट की उम्मीदों ने सपोर्ट दिया। एक दिन पहले कि इंडेक्स क्लोजिंग की यदि बात करें तो सेंसेक्स 84,929 (+448 पॉइंट्स, +0.53%) जबकि निफ्टी 25,966 (+151 पॉइंट्स, +0.58%) बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर भारतीय रुपए की गिरती दशा में बेहद मामूली सुधार नजर आया।
बाजार में ये शेयर झूमें
Shriram Finance → +3.7% (MUFG ने 20% स्टेक खरीदा, रिकॉर्ड हाई), Max Healthcare → +2-3%, Bharat Electronics → +2%, Power Grid → +2%, Tata Motors → +2.4% और Reliance Industries → +1.3%। हालांकि जिन्होंने निराश किया उन में HCL Technologies → -1.3%, otak Mahindra Bank → -0.2%, ICICI Bank → -0.2%। अब यदि सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फार्मा, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, टेलीकॉम, हेल्थकेयर में 0.5-1% तक उछाल। इसके अलावा जो दूसरे अपडेट हैं उनमें ICICI Prudential AMC लिस्टिंग पर 19-20% प्रीमियम पर बंद, 2025 के बड़े IPOs में सेकंड बेस्ट। रुपया vs डॉलर → ~90.25-90.40 के आसपास, हल्का सुधार। क्रूड ऑयल → WTI ~$56.66 (+0.9%), ब्रेंट ~$60.47 (+1.1%)। विश्व बाजारों की जहां तक बात है तो अमेरिकी बाजार में टेक स्टॉक्स (Nvidia, Oracle) की वजह से मजबूती। गोल्ड → ~$4,326/औंस (हल्की गिरावट, लेकिन साल में 65% उछाल)।