ICC T20 World Cup 2026 स्क्वॉड का ऐलान

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

शुभमन गिल को किया बाहर, खराब खेल के चलते फैसला, कई नए खिलाड़ियों को दिया है मौका

नई दिल्ली। ICC T20 World Cup 2026 का खुमार छाने लगा है। भारतीय भी इसमें पीछे नहीं है। BCCI ने भारत के ICC T20 World Cup 2026 स्क्वॉड का ऐलान है। BCCI ने पंद्रह सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं और अक्षर पटेल उप-कप्तान। ICC T20 World Cup 2026 में BCCI प्रमुख ने फार्म की कमी के कारण शुभमन गिल को बाहर किया गया इसके साथ ही इशान किशन को वापसी का मौका दिया गयाहै। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह संभव हो सका है। पूरी टीम की यदि बात करें तो सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

इन्हें भी मिला है मौका

BBCI ने ICC T20 World Cup 2026 में जिन अन्य को खास मौका दिया है उनमें रिंकू सिंह भी टीम में शामिल किए गए है। उन्हें अरसे से खासतौर से शादी के बाद से वापसी का इंतजार था। इनके अलावा युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को भी मौका दिया गया है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि केवल मौका भर दिया गया है, लेकिन आगे भी टीम इंडिया का हिस्सा बने रहने के लिए इन खिलाड़ियों को खुदको ICC T20 World Cup 2026 साबित करना होगा।

ICC T20 World Cup 2026 में भारत की शुरूआत

BCCI के प्रवक्ता के अनुसार यह स्क्वॉड फरवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए है। टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में T20 सीरीज भी खेलेगी। याद रहे कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज 3-1 से जीती (आखिरी मैच में 30 रनों से जीत)। टिलक वर्मा (73) और हार्दिक पंड्या (63) ने शानदार पारियां खेलीं। वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए।यह भारत की लगातार 10वीं T20 सीरीज/टूर्नामेंट जीत है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *