सांसद इकरा हसन ने कहा देश में नमाज होती आई है और होती रहेगी, इसे कोई रोक नहीं पायेगा। क्योंकि किसी को अधिकार नहीं है कि नमाज के नाम पर किसी का पासपोर्ट कपाउंड कर सकें
RLD अध्यक्ष एवं केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयन्त चौधरी ने मेरठ पुलिस की एक चेतावनी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरठ पुलिस ने सड़क पर नमाज अदा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई व उनका पासपोर्ट रद करने की चेतावनी दी है उन्होंने इसे ”आरवेलियन 1984 की ओर पुलिसिंग” बताया है।
नई दिल्ली। यूपी में ईद के मौके पर सड़क पर नमाज को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई की चेतावनी पर केंद्रीय मंत्री व रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी की तीखी प्रतिक्रिया के बाद शुक्रवार को यूपी के कैराना से युवा सांसद इकरा हसन ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस देश में नमाज होती आई है और होती रहेगी। हर मजहब का सड़क पर होता है, हमारा दस मिनट के लिए हो जाएगा तो क्या दिक्कत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश संविधान से चलेगा और इस मामले का सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। सांसद इकरा ने कहा कि देश में नमाज होती आई है और होती रहेगी, इसे कोई रोक नहीं पायेगा। क्योंकि किसी को अधिकार नहीं है कि नमाज के नाम पर किसी का पासपोर्ट कपाउंड कर सकें। सांसद इकरा नई दिल्ली में संसद के बाहर मीडिया से बात कर रही थी। हर मजहब का व्यक्ति सड़क पर उतरता है और 10 मिनट की नमाज में किसी को सिक्योरिटी कंसर्ट नहीं होती है तो 10 मिनट के लिए नमाज कराई जाए।
जयन्त ने ”आरवेलियन 1984 की ओर पुलिसिंग बोला था
RLD अध्यक्ष एवं केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयन्त चौधरी ने मेरठ पुलिस की एक चेतावनी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरठ पुलिस ने सड़क पर नमाज अदा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई व उनका पासपोर्ट रद करने की चेतावनी दी है उन्होंने इसे ”आरवेलियन 1984 की ओर पुलिसिंग” बताया है।
”आरवेलियन” उस अन्यायपूर्ण व अधिनायकवादी स्थिति को कहते हैं जो एक स्वतंत्र और खुले समाज के लिए विनाशकारी हो। मेरठ एडीजी डीके ठाकुर ने सोमवार को कहा था कि ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा नहीं करने दी जाएगी। किसी ने सड़क पर नमाज अदा करने का प्रयास किया तो पुलिस एफआइआर करेगी और आरोपितों के पासपोर्ट तक निरस्त कराए जाएंगे।
काली पट्टी बांध कर पहुंचे जामा मस्जिद