वेनेजुएला का तेल टैंकर किया जब्त, निकोलस मादुरो पर प्रेशर चाहते हैं ट्रंप, ताकि चीन पड़ से अलग-थलग, अमेरिका ने कार्रवाई को ठहराया सही
नई दिल्ली/वाशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर बेनेजुएला का तेल टैंकर जब्त कर लिया है। USA के होमलैंड सिक्योरिटी सेके्रटरी क्रिस्टी नोन ने इसकी पुष्टी की है। इस कार्रवाई को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपने प्रभाव में लाने की कार्रवाई माना जा रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय जल में एक सैंक्शन वाली तेल टैंकर को रोका और जब्त कर लिया है। यह घटना पिछले कुछ हफ्तों में दूसरी बार हुई है, जब अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़े तेल के जहाजों पर सख्त कार्रवाई की। USA की इस कार्रवाई पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो बुरी तरह से भड़के हुए हैं। वेनेजुएला ने इसे “चोरी और अपहरण” करार दिया है और ट्रिनिडाड-टोबैगो के साथ तेल व्यापार समझौते निलंबित कर दिए हैं। यह घटना अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों में तनाव बढ़ा रही है और वैश्विक तेल बाजार पर असर डाल सकती है। यह घटना अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों में तनाव बढ़ा रही है और वैश्विक तेल बाजार पर असर डाल सकती है।
चीन को तेल दिए जाने से नाराजगी
USA की इस कार्रवाई के पीछे बड़ी वजह वेनेजुएला के द्वारा चीन को तेल बेचा जाना माना जा रहा है। दुनिया भर में अमेरिका और चीन के बीच अदावत किसी से छिपी नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप हर वो काम करने पर अमादा हैं जिससे चीन के हितों को नुकसान पहुंचाया जा सके। याद रहे की चीन इन दिनों वेनेजुएला से अपनी तेल की बड़ी जरूरतें पूरी कर रहा है। चीन वेनेजुएला के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, और दिसंबर में औसतन 6 लाख बैरल प्रति दिन आयात हो रहा है।