
हिन्दुओं की लिचिंग का विरोध, विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ता जुटे, वीजा सेवाएं की सस्पेंड
नई दिल्ली। बंगालदेश में हिन्दुओं की मॉव लिचिंग के खिलाफ नई दिल्ली स्थित बंगलादेश हाईकमीशन पर हिन्दू संगठनों ने धाबा बोल दिया। इसके बाद हाईकमीशन की सिक्योरिटी को कड़ा कर दिया है। वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर बंगलादेश की घटनाओं को लेकर भारतीय हिन्दुओं में गम और गुस्सा देखते हुए फिलहाल वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी गयी हैं।
पुलिस वालों से झड़प
बंगलादेश की घटनाओं को लेकर हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भी झड़पें की। दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़े और पुलिस से झड़प हुई, जिसके बाद कई को हिरासत में लिया गया। इसी बीच, बांग्लादेश हाई कमीशन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में सभी वीजा और कांसुलर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दीं।दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव चरम पर।
हाई कमीशन में घुसने का प्रयास
चाणक्यपुरी इलाके में स्थित बंगलादेश हाईकमीशन पर पूर्व घोषित प्रदर्शन था। इसलिए गृह मंत्रालय व विदेश मंत्रालय पहले से ही अलर्ट मोड पर थे। भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे, लेकिन इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए बैरिकेड्स पार करने की कोशिश की। वो भीतर दाखिल होना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित की। देश के दूसरे शहरों खासतौर से कोलकाता और अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए, जहां पुलिस ने साधुओं सहित प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।
हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा तलब
भारत में बंगलादेश विरोध प्रदर्शनकों को देखते हुए ढाका में सरकारी अफसरों ने भारतीय दूतावास से बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को तलब किया और भारत में बांग्लादेशी मिशनों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। दरअसल यह तनाव बांग्लादेश में हिंदू नेता दीपु चंद्र दास की लिंचिंग और अन्य हमलों के बाद बढ़ा है। भारत सरकार ने बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।