ट्रंप का नया बैटलशिप बनाने का एलान, किस से जंग चाहते राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप, सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद ट्रंप का बड़ा एलान
नई दिल्ली/ पाम बीच फ्लोिरडा। क्या अमेरिका जंग पर आमादा है। यदि इसका उत्तर हां तो फिर दूसरा सवाल कि अमेरिका किस से जंग चाहता है क्योंकि अमेरिका के इस वक्त विश्व में तीन बड़े दुश्मन माने जा रहे हैं दुश्मन नंबर एक ईरान, दुश्मन नंबर दो चीन और दुश्मन नंबर तीन रूस। रूप पहले से ही यूक्रेन के साथ भिड़ा हुआ है। दुनिया के देश यह सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि अमेरिका ने बैटलशिप का एलान किया है।
सैकेंड वर्ग्ड वार के बाद पहली बार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज “ट्रंप क्लास” नाम के नए बैटलशिप यूएसएस डिफिएंट की तैयारियों पर खुलासा किया, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका द्वारा बनाया जाने वाला पहला बैटलशिप होगा। यह जहाज अमेरिकी नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाला बताया जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने मार-अ-लागो में आयोजित समारोह में कहा, “यह जहाज अब तक का सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली होगा। यह अमेरिका की सैन्य श्रेष्ठता का प्रतीक बनेगा।” रक्षा सचिव पीट हेगसेथ भी इस मौके पर मौजूद थे।
चीन या फिर रूस व ईरान
राष्ट्रपति ट्रंप के इस खुलासे को दुश्मनों को सीधा संदेश माना जा रहा है लेकिन बड़ा सवाल ट्रंप का यह संदेश किस के लिए है। ईरान, चीन या फिर रूस। यह घोषणा वैश्विक स्तर पर सैन्य संतुलन और अमेरिकी रक्षा नीति पर बड़े प्रभाव डाल सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह चीन और रूस जैसे प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक मजबूत संदेश है। इसके निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है, और यूएस नेवी इंस्टीट्यूट (USNI) के अनुसार, यह “गोल्डन फ्लीट” पहल का हिस्सा है।