

बेच डाली पिलोखड़ी रोड कांच का पुल तक की सड़क, खुले में ईंटों से रोड़ी है तोड़ी जा रहीं, सांसों पर भारी ईंट रोड़ी की तुटाई, लोग हो रहे हैं बीमार
मेरठ। नगर निगम के अफसरों ने या तो शहर के लिसाड़ीगेट क्षेत्र के पिलाखेड़ी रोडसे लेकर कांच का पुल तक की सड़क को बेच दिया है या फिर ईट राेड़ी बनाने वालो दबंगों के सामने घुटने टेक दिए हैं। निगम अफसरों ने घुटने टेके या फिर उन्होंने सड़क बेच डाली है, लेकिन इसका कहर इस इलाके के हजारों उन मासूमों पर टूट रहा है जो यहां ईंटों से रोड़ियां बनाए जाने यानि ईंटे तोड़ने से उठने वाली धूल के प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं। एनजीटी का सख्त आदेश है कि ऐसा कोई काम ना किए जाए जिससे प्रदूषण पहले लोगों की सांसों पर पहरा हो, लेकिन पिलोखड़ी के इलाके में तो सांसदों पर दबंगों का पहरा बैठा दिया गया है। अफसोस तो यह है कि इलाके के पार्षद भी मौन हैं।
ऐसा भी क्यो जो नहीं कर रहे कार्रवाई
निगम के कुछ अफसरों ने चंद सिक्कों के लालच में महानगर के वार्ड 72 पिलोखड़ी रोड का हापुड़ का बड़ा हिस्सा लगता है बेच डाला है। इस रोड पर खोली गईं ईंट की रोड की दुकानों की वजह से लोगों को सांस लेना भारी पड़ रहा है। प्रदूषण के चलते एनजीटी ने भले ही धुल भरे कामों पर रोक लगा दी हो, लेकिन पिलोखड़ी रोड से कांच के पुल तक के इस इलाके में लगता है कि एनजीटी के कानून लागू नहीं होते। यहां प्रदूषण फैलाने की खुली छूट निगम अफसरों ने दी दी है। वैसे यहां याद दिला दें कि इस मामले की शिकायत एनजीटी तक भी पहुंचा दी गयी है। शिकायत में इसका ठीकरा नगर निगम के अफसरों पर फोड़ा गया है। पिलोखड़ी रोड से लेकर कांच के पुल तक के एक बड़े इलाके में ईंटों की रोड़ी बनाने का काम सड़क पर किया जा रहा है, जिसकी वजह से जबरदस्त प्रदूषण फैल रहा है। इस बड़े इलाके में घर-घर लोग बीमार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरा असर मासूम बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। यहां आसपास जितने भी स्कूल हैं वहां पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य भी यहां रोड पर खुले आसमान के नीचें ईंटों की रोड़ी बनाने के काम से बुरा असर पड़ रहा है।
नगरायुक्त कराए जाएं
इस मामले को क्षेत्र के लोगोंं ने नगरायुक्त को ज्ञापन देेकर इस पूरे मामले में निगम के अफसरों की भूमिया या फिर जिनके प्रभाव के चलते यहां कार्रवाई नहीं की जा रही इन तमाम मामलों की जांच कराए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं इस ज्ञापन में यह भी बताया गया कि यहां दिन भर टै्रक्टर-ट्रॉलियों व ट्रकों में भरकर ईंटे लायी जाती हैं। उन्हें तोड़कर रोड़ी में तब्दील किया जाता है। नगरायुक्त को अवगत कराया गया है कि अबरार, बिलाल, अडडू, जहीर, अलीशेर, सिराज निवासीगण शाहनत्थन थाना कोतवाली अपनी दबंगई के चलते इस कार्य से पूरे हापुड़ रोड को प्रदूषित कर रहे हैं। दिन रात ईंटों की तुड़ाई से धूल उड़ती है। लोगों ने बताया कि इस इलीाके के पार्षद शाहिद अंसारी को भी धुल के उड़ने से प्रदूषण के चलते मासूम बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं। इसमें बड़ी भूमिक का निगम के सुपरवाइजर की भी बतायी जा रही है।
प्रभारी मंत्री से भी मिलेंगे
लोगों ने बताया कि यदि नगरायुक्त ने कार्रवाई नहीं करायी तो फिर जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से मिल जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस बार जब जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल मेरठ आएंगे तो उन्हें इस समस्या से अवगत कराने के लिए मौके पर लाने का भी प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में एक शिकायती पत्र सीएम योगी को भी भेजा गया है। ज्ञापन पर खालिद, बिलाल, महताब और हाजी शमशाद कुरैशी ने हस्ताक्षर किए हैं।