
बंगलादेश की घटना पर उबाल, बेगमपुल चौराहे पर लगाया जाम, पुतले फूंक कर जताया रोष
मेरठ। बंगलादेश में हिन्दुओं के साथ की जा रही हिंसा के विरोध में विहिप ने प्रदर्शन कर बेगमपुल पर बंगलादेश का पुतला दहन किया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर ने कहा कि दीपु चंद्र दास ने यह बोला था कि ‘सभी भगवान अलग-अलग नामों से एक ही हैं। इसे ईशनिंदा करार दिया गया और इसी कारण उसे जिंदा जला दिया गया। ऐसी सोच अत्यंत खतरनाक है, क्योंकि यह भारत में धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद को ही चुनौती देती है।
हिन्दुओं को बना रहे निशाना
विभाग मंत्री निमेश वशिष्ठ ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश की आजादी में सिर्फ एक पड़ोसी के तौर पर नहीं, बल्कि एक सहयोगी के रूप में, भारी मानवीय, आर्थिक और सैन्य कीमत चुकाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे दक्षिण एशिया में एक नए राष्ट्र का जन्म हुआ लेकिन बांग्लादेश का एक कट्टरपंथी वर्ग हिंदुओं को लगातार निशाना बना रहा है, बांग्लादेश इस समय अनिश्चितता, अराजकता और कानूनविहीनता के गंभीर दौर से गुजर रहा है। इस भयावह वातावरण में कट्टरपंथी और उग्रवादी तत्वों ने हिंदु समुदायों के खिलाफ बेलगाम हिंसा शुरू कर दी है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू, द्वि विभाग संगठन मंत्री अनूप, विभाग संयोजिका मातृशक्ति रंजना वर्मा, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख अवनीत बंसल, महानगर उपाध्यक्ष हरवीर पाठक, महानगर मंत्री पवन कश्यप, महानगर संयोजक बंटी बजरंगी, महानगर सह संयोजिक हिमांशु शर्मा, महानगर सुरक्षा प्रमुख नितेश चौधरी, महानगर सामाजिक समरसता प्रमुख हरीश गोस्वामी, महानगर गोरक्षा प्रमुख तरुण चौधरी, विशाल धानक, अमित प्रजापति, नमन अग्रवाल, बिजेंद्र गिरी, राकेश, हिमांशु गुप्ता, अंशुल, निक्की शर्मा, उमा शंकर दुबे, अरुण गोयल, आदि उपस्थित रहे ।