क्रिसमस पर गाजा चाहता है युद्ध विराम

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

इजराइल बोला सोचेंगे, युद्ध में अब तक 35 हजार की मौत, क्रिसमस पर अचानक युद्ध विराम संभव

नई दिल्ली/गाजा। क्रिसमस के मौके पर गाजा के लोगों ने इजराइल से युद्ध विराम का आग्रह किया है। यह हैरानी भरा आग्रह है। पूरी दुनिया भी यही चाहती है कि अब गाजा में शांति हो, लेकिन इजराइल ने केवल इतना कहा है कि सोचेंगे। दरअसल इसके लिए UNO यानि संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से भी काफी प्रयास किए जा रहे हैं। दुनिया के तमाम मानवाधिकार कार्यकर्ता भी इस मौके पर गाजा में शांति चाहते हैं ताकि गाजा के छोटे छोटे मासूम बच्चे क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकें।

महज 72 घंंटे का सीज फायर

गाजा में इजराइल व हमास के बीच अचानक युद्ध विराम किसी चौंकाने वाली खबर से कम नहीं है, लेकिन गाजा और दुनिया के कई देश ऐसा ही चाहते हैं। लंबे समय से चल रहे युद्ध में अचानक युद्धविराम की संभावना! संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से दोनों पक्षों ने 25 दिसंबर से 72 घंटे के अस्थायी सीजफायर पर सहमति जताई है। यह दुनिया की सबसे बड़ी घटना है क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बच सकती है और मानवीय सहायता गाजा पहुंच सकेगी।

इस वक्त यह है स्थिति

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के लोगों की सुरक्षा को पहले रखने की बात कहते हुए विचार का भरोसा दिलाया है। हमास के प्रवक्ता ने कतर से बयान दिया, “यह मानवीय आधार पर है। हम बंधकों की रिहाई के लिए तैयार हैं।”संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसे “क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा” बताया। अमेरिका और रूस ने भी समर्थन दिया है। अब तक 35,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन इस सीजफायर से गाजा में 500 ट्रक राहत सामग्री पहुंचेगी। पूरी दुनिया की नजर इस वक्त इजराइल और गाजा पर टिकी हैं। यह घटना न सिर्फ मिडिल ईस्ट बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित कर रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *