बॉक्सिंग डे टेस्ट में गिर बीस विकेट

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

चौथे मैच का पहला दिन बॉलरों के नाम, बीस विकेट का गिरना दुर्लभ घटना, आमतौर पर खेल में ऐसा होता है कम

नई दिल्ली/मेलबर्न। एशेज सरीज के चौथे टेस्ट का पहला दिन बॉलरों के नाम रहा। बॉलरों ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद आमतौर पर क्रिकेट में की नहीं जा सकती। पहला दिन और बीस विकेट का गिरना वाकई कमाल है। पहले दिन के मैच को पूरी तरह से बॉलरों ने हाइजेक कर लिया। कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पा रहा था ऐसा लगता था कि मानों क्रिकेट केवल बॉलरों के लिए ही बना है। धुरंधर बल्लेबाज भी लाचार नजर आए। दोनों ही टीमें इस पिच को लेकर नाराज हैं।

टेस्ट क्रिकेट का दुर्लभ नजारा

पहले दिन के मैच पर बॉलरों का कब्जा यह टेस्ट क्रिकेट का दुर्लभ नजारा कहा जा सकता है। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में बाॅलरों का पूरी तरह दबदबा रहा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की हरी-भरी पिच पर कुल 20 विकेट गिरे, जो टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ नजारा है। ऑस्ट्रेलिया जो अब तक छायी हुई थी उसके भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 152 रन पर ऑलआउट हो गई। माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 29 और एलेक्स कैरी ने 20 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

इंग्लैंड की बेहद कमजोर पारी

आस्ट्रेलिया का जवाब देने को उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी नकारा साबित हुए। आस्ट्रेलियाई बॉलरों को वह खुलकर नहीं खेल सके। पूरी टीम सिर्फ 110 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने 41 और गस एटकिन्सन ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर ने 4 और स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और बिना विकेट खोए 4 रन बनाए (स्कॉट बोलैंड 4*, ट्रेविस हेड 0*)। स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 46 रन की हो गई। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले से ही 3-0 से आगे है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *