साठ के हुए सलमान खान HappyBirthday

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

पनलेव फार्म हाउस पर दोस्तों संग मनाया जन्म दिन, देश भर से मिल रही है फैन्स की बधाई, पूछा सवाल कर करोगे शादी भाईजान

नई दिल्ली/मुंबई। भारत ही नहीं दुनिया भर के चाहने वालों के भाई जान बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान ने आना साठवां साल गिरह मनाया। उन्होंने इस मौके पर पनवेल स्थित फार्म हाउस पर खास तैयारियां की थीं। पूरी इंडस्ट्रीज सलमान खान को उनके जन्म दिन की बधाई दे रही है। बधाई देने वालों में बड़ी संख्या उन एक्ट्रेस की है जिनके साथ अक्सर सलमान का नाम जोड़ा जाता रहा है। और उन्होंने भी बधाई दी जो कई बार फार्म हाउस पर जा चुकी हैं।

परिवार और करीबी दोस्त और कोई नहीं

पनवेल फार्म हाउस पर इस मौके पर केवल परिवार के सदस्य और करीबी दाेस्त ही मौजदू थे। सलमान ने किसी अन्य को नहीं बुलाया था। बेहद प्राइवेट तरीके से सेलिब्रेट किया। इसमें बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। फार्महाउस के बाहर इकट्ठा हुए पैपराजी और मीडिया के साथ केक काटकर जश्न की शुरूआत की। सलमान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में थे । मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक को भी सलमान की तस्वीर और ‘हैप्पी बर्थडे भाई’ मैसेज के साथ रोशन किया गया, जो फैंस के लिए खास सरप्राइज था।

इन्होंने किया सेलिब्रेट

भाई जान के जन्म दिन के सेलीब्रेट में बेहद खास को मौका मिला इनमें सलमान के पिता सलीम खान, मां सलमा खान, बहन अर्पिता खान शर्मा पति आयुष शर्मा और बच्चों अहिल-अयात के साथ, भाई अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान और बेटे अरहान के साथ, सोहेल खान का बेटा निर्वाण शामिल थे। इनके अलावा क्रिकेटर एमएस धोनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे। ये कई दिन से फार्म हाउस पर ही रुके हैं। इनके अलावा रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, तब्बू, मनीष पॉल, महेश मांजरेकर, निकhil द्विवेदी, संजय दत्त और पूर्व रूमर्ड गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी, गोदी मीडिया से राजत शर्मा भी पार्टी में शामिल हुए।

तीनों खान साठ के पार

WOLLYWOOD में तीन खान है शाहरूक खान, आमीर खान और सलमान खान ये तीनों ही साठ के पार हो चुके हैं। इस मौके पर यह भी बताया गया कि सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का फर्स्ट लुक या टीजर आज ही रिलीज होने की उम्मीद है। यह फिल्म 2020 के गलवान वैली क्लैश पर आधारित है, जिसमें सलमान इंडियन आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। सलमान को ‘मैंने प्यार किया’ से ब्रेक मिला और ‘दबंग’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बनाया। फैंस उन्हें ‘भाईजान’ कहकर प्यार करते हैं और उनकी फिलैंथ्रोपी के लिए भी जाना जाता है। NewsTracker20.in की ओर से भी भाईजान को हैप्पी बर्थडे..

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *