अटल जन्म शताब्दी पर सम्मेलन

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

अटल जन्म शताब्दी पर शहर विधानसभा का सम्मेलन, भाजपा के तमाम बड़े नेता रहे मौजूद, अटल जी को बताया युग पुरूष

मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी पर भाजपा की शहर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन दिल्ली रोड अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, विचारधारा, संकल्प शक्ति तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रविन्द्र भड़ाना रहे। संगठन के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को युगपुरुष बताते हुए कहा कि वे हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी जैसी स्वच्छ, संवेदनशील, दूरदर्शी और विकासपरक सोच रखने वाला व्यक्तित्व था उनकी प्रेरणा से ही आज देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा स्थापित करना उनके प्रति हमारी सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है।
कमल दत्त शर्मा ने कहा कि जब किसी व्यक्ति का पद बढ़ जाता है तो अक्सर जनता से दूरी बढ़ जाती है, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी का कद हमेशा पद से बड़ा रहा। वह जनता के नेता ही नहीं बल्कि जन-जन के हृदय में बसने वाले सच्चे जननायक थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक रविन्द्र भड़ाना ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व में गजब की सरलता, गंभीरता और संवेदनशीलता थी। वे एक ही पंक्ति में पूरी पुस्तक का सार कह देने की अद्भुत क्षमता रखते थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व में सबसे बड़े और सबसे सशक्त राजनीतिक संगठन के रूप में स्थापित है, जिसका आधार अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेतृत्व की दृष्टि और समर्पण है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने का कार्य अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू किया और आज उनके अधूरे सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं।कार्यक्रम में संगठन की मजबूती, जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने तथा अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रोहताश प्रजापति, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कमल दत्त शर्मा, पूर्व विधायक रविन्द्र भड़ाना, महामंत्री पियूष शास्त्री, उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, सुनील चड्ढा, सांसद प्रतिनिधि सनी गुप्ता, गौरव मलिक, राकेश गौड़, सीमा श्रीवास्तव, विवेक बाजपेयी, कुलदीप गुप्ता, प्रवीण शर्मा, महिला मोर्चा की ज्योति गंभीर, नूपुर जौहरी, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *