वार्ड दस है बदहाल, रास्ता नहीं निकले के लायक, मैय्यत और अर्थी तक नहीं ले जा सकते उस रास्ते से, रास्ता बनवाने की मांग
मेरठ। शिवसेना (यूबीटी) अल्पसंख्यक मोर्चा ने वार्ड 10 की समस्याओं को लेकर सोमवार को नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव अछरौंडा के मार्ग की समस्या से नगरायुक्त को अवगत कराते हुए वहां विकास के कार्य कराए जाने की मांग की। संगठन के प्रभारी यासीन खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नगर निगम पहुंंचे और ज्ञापन दिया।
यह कहा ज्ञापन में
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम अ’छरौंडा वार्ड 10, स्थित कब्रिस्तान रोड क’चा होने की वजह से यहां रहने वालों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में तो और भी ज्यादा बुरी दशा हो जाती है। नगरायुक्त को बताया गया कि बारिश होने पर इस यह रास्ता पानी से भर जाता है। पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। स्कूल कालेज जाने वाले ब ‘ो भी बारिश के मौसम में निकल नहीं पता। रास्ता खराब होने की वजह से यहां दिन में कई बार लोग हादसों का शिकार होते हैं। नगरायुक्त को बताया गया कि जनाजा या अर्थी ले जाने के वक्त बेहद म ुसीबत उठानी पड़ती है। यह सारी समस्याएं खराब रास्ते की वजह से हो रही हैं।
इन्होंने बताया
ज्ञापन सौंपने वाले हसनैन, यासीन सैफी, अभिषेक प्रजापति आदि ने नगरायुक्त को बताया कि रास्ते की समस्या की वजह से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना कारित हो सकती है। अत: शिवसेना मांग करती है कि उक्त रास्ते का भराव कराकर उस पर टाईल्स या पक्की डामर की सड़क बनायी जाए। नगरायुक्त ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।