शिक्षक संघ का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ज्ञापन, नगर व दक्षिण में शिक्षकों की कमी से कराया अवगत, बीएलओ डयूटी पर हो पुर्नविचार
मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिए ज्ञापन मेें नगर व दक्षिण क्षेत्र में शिक्षकों की संख्या के आधार पर बीएलओ ड्यूटी पर दोबारा विचार करने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद त्यागी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एसआईआर कार्य भी जरूरी है क्योंकि यह चुनाव आयोग के निर्देश पर कराया जा रहा है, लेकिन नगरीय क्षेत्र में शिक्षकों की संख्या काफी कम है। उन्होंने बताया कि बीती २८ दिसंबर से इस कार्य में प्रधानाध्यापकों की भी ड्यूटी लगा दी गयी है। इससे स्कूलों के बंद होने की स्थिति पैदा हो गयी है।
ये रहे मौजूद
विनोद त्यागी ने बताया कि उनकी बात को गौर से सुना गया और इसमें संशोधन की बात कही गयी। ज्ञापन देने वालों में विनोद त्यागी, नरेन्द्र सिंह तोमर, रजत अग्रवाल, सुधीर कुमार, गुरूदत्त जायसवाल, सतीश आदि भी शामिल रहे।