सुकमा और बीजापुर के घने जंगलों में छिपे थे, घेराबंदी पर सुरक्षा बलों पर झोंके फायर, सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी
नई दिल्ली/रायपुर। दर्जनों आतंकी वारदात और हमलों में शामिल रहे 14 माओवादियों को सुरक्षा बलों ने ढ़ेर कर दिया। नए साल में सुरक्षा बलों की नए साल में यह पहली बड़ी और सफल कार्रवाई है। इस कार्रवाई को बेहद सटीक और तय वक्त में अंजाम दिया गया। साथ ही नक्सलवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की यह बेहद सफल कार्रवाई भी मानी जा रही है। मुठभेड़ थम चुकी है। सुरक्षा बल अब इस इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।
यहां छिपे थे माओवादी
सुरक्षा बलों के साथ जिन माओवादियों की मुठभेड़ हुई है वो सभी सुकमा और बीजापुर के घने जंगलों में छिपे थे। इसकी खुफिया सूचना सुरक्षा बलों के उच्च पदस्थ अधिकारियाें को जैसे ही मिली बगैर किसी देरी किए ऑपरेशन तय कर दिया और सटीक दिशा में सुरक्षा बल रवाना हो गए। पूरे इलाके को जब सुरक्षा बल घेर रहे थे तो माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में की गई फायरिंग में 14 माओवादी मारे गए। मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। इस पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कुछ अरेस्टिंग भी संभव हैं।