व्यापारियों में जबरदस्त रोष, बोले ऐसा नहीं चलेगा, बुढाना गेट के व्यापारियों व भाजपाइयों ने घेरा थाना कोतवाली
मेरठ। शहर कोतवाली की चौकी बुढ़ानागेट के स्टाफ पर व्यापारियों ने हर माह करीब पचास से साठ हजार का खाने का सामान फ्री में चट कर जाने और उसके बाद भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली को घेरा। इस मौके पर संयुक्त व्यापार संघ, भाजपा, निगम पार्षद और बुढानागेट के व्यापारी भी मौजूद थे। हालांकि इंस्पेक्टर कोतवाली ने घटना को दोबारा ना होने देने का आश्वासन दिया।
संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री व भाजपा नेता अंकुर गोयल ने बताया कि बुढानागेट चौकी से निगार सिनेमा-खैरनगर वाले रास्ते पर चांट बाजार लगता है। चौकी का सारा स्टाफ यहीं से सामान मंगवाकर खाते हैं और केवल खाते ही नहीं परिवार के लिए भी पैक कराकर ले जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने इस बाजार के सामने पुलिस की जीप खड़ी उसमें बैठे पुलिस वालों द्वारा शराब पीने की भी बात कही। प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों का कहना था कि उन्हें ना तो फ्री में खिलाने में कोई परेशानी है और ना ही पुलिस वालों के जीप में बैठकर शराब पीने से कोई दिक्कत है। लेकिन मुसीबत की बात पुलिस वालों द्वारा अकारण ही गाली गलौच और मारपीट किया जाना है। उन्होंने बताया कि रविवार को रात करीब 12 बजे चौकी का स्टाफ रवि चांट वाले को उठाकर ले गया। उसके साथ जमकर मारपीट की गयी। रवि के साथ रात हुई इस घटना को लेकर विरोध स्वरूप ये व्यापारी बुढानागेट व्यापार संघ के महामंत्री मयूर अग्रवाल के पास पहुंचे। मयूर अग्रवाल ने इसकी जानकारी संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अकुंर गोयल को दी।
ये रहे शामिल
वहां पर अकुंर गोयल के अलावा नगर निगम पार्षद कुलदीप वाल्मीकि, पूर्व पार्षद गौरव नामदेव, शिव शर्मा तथा बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए। ये सभी थाना कोतवाली पहुंच गए। उस वक्त कोतवाली इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह वहीं मौजूद थे। अंकुर गोयल ने बताया कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी गयी। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि आइंदा ऐसा नहीं होगा।