विश्व हिन्दू महासभा के सदस्य विनोद कुमार मिले, सौंपा घपले और घोटालों को बड़ा पुलिंदा, पूछा मेरठ में यह हो रहा है और फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं
मेरठ। लखनऊ से मेरठ पहुंचे विधान परिषद विकास संबंधी समिति के सभापति कुंवर महाराज सिंह से विश्व हिन्दू महासभा के सदस्य विनोद कुमार ने सर्किट हाउस में मुलाकात की और उन्हें बताया कि मेरठ में अरबों के घपले और घोटाले हो रहे हैं और यहां का सिस्टम चुप्पी साधे है। इसको जो अफसर रोक सकते हैं वो या तो मिले हुए हैं या फिर जनहित से जुड़े ऐसे मुद्दों पर कार्रवाई से भाग रहे हैं। विनोद कुमार ने बताय कि सभापति कुंवर महाराज सिंह भी मेरठ के घपले घोटाले की फेरिस्त पढ़कर हैरान थे। उम्मीद की जा रही है कि इन घपले घाेटालों पर अब संभवत बड़ी कार्रवाई के लिए शासन स्तर से जांच कमेटी का गठन हो।
अरबों के हैं घपले-घोटाले
विनोद कुमार ने विधान परिषद विकास संबंधी समिति के सभापति को जो फाइल सौंपी है उसमें अरबों की संपत्ति के घपले घोटालों की बात कही है। इसमें उन्होंन बताया है कि सरकारी जमीन पर बड़े कब्जे कर लिए गए हैं। उदय सिटी कॉलोनी, पल्लवपुरम में 1315 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के सार्वजनिक पार्क पर किया गया अवैध कब्जा अब तक नहीं हटाया गया है।
जबकि इस प्रकरण में दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) द्वारा उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के समक्ष लिखित रूप से यह दावा किया गया था कि 10 नवंबर 2025 तक अवैध निर्माण हटाया जाएगा। इसके बावजूद बिना कोर्ट के किसी स्थगन के हाईकोर्ट की मंशा एवं आदेशों की अवहेलना करते हुए आज तक अवैध निर्माण यथावत बना हुआ है। सुनील ने बताया कि उन्होंने सभी साक्ष्य विवरण सभापति को दिए हैं।
माछरा ब्लॉक के गांव एतमादपुर में सरकारी भूमि पर कब्जा
सभापति को बताया गया है कि माछरा ब्लॉक के ग्राम ऐतमादपुर में श्री संस्कृत इंटर कॉलेज ऐतमादपुर की प्रबंध समिति द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे के संबंध में सभी साक्ष्य व जरूरी जानकारी भी सभापति को सौंपी है। इस प्रकरण में विनोद कुमार द्वारा दायर जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा तहसीलदार मवाना को स्पष्ट आदेश दिए जाने के बावजूद, आज तक सरकारी भूमि को कब्जा-मुक्त नहीं कराया गया है।
यह विषय भी सभापति महोदय के संज्ञान में लाया गया।
हाउस टैक्स के नाम पर निगम की खुली लूट
विनोद कुमार ने विधान परिषद विकास संबंधी समिति के सभापति के सभापति को बताया कि नगर निगम मेरठ द्वारा मनमाने ढंग से हाउस टैक्स थोपा गया है। नगर निगम द्वारा कानून के विपरीत, बिना पारदर्शी प्रक्रिया अपनाए मनमर्जी से लगाए गए हाउस टैक्स थोप दिए हैं। इससे महानगर की जनता त्राहि-त्राहि कररही है। उन्होंने मांग की कि हाउस टैक्स वृद्धि के आदेशों की निष्पक्ष जांच कर उन्हें वापस कराया जाए, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक आर्थिक बोझ से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स के नाम पर निगम ने लूट मचायी है। इसके अलावा महानगर में बढ़ते अवैध निर्माण एवं सड़क अतिक्रमण पर भी चिंता जाहिर की। महानगर में लगातार बढ़ते अवैध निर्माणों एवं सड़कों पर हो रहे अतिक्रमणों को लेकर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। इसके भी तमाम साक्ष्य सभापति को सौंप कर आग्रह किया कि इस संबंध में कठोर कार्रवाई की जाए ताकि नगर नियोजन, यातायात एवं नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
लखनऊ में उठेंगे तमाम प्रकरण
विनोद कुमार ने बताया कि सभापति ने उन्हें बताया कि ये तसभी प्रकरण लखनऊ में आयोजित होने वाली समिति की आगामी बैठक में उठाए जाएंगे। सभापति ने यह भी कहा कि प्रमुख सचिव सहित प्रदेश के समस्त संबंधित अधिकारियों के समक्ष, साक्ष्यों के साथ, इन सभी मामलों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि प्रत्येक प्रकरण में ठोस कार्यवाही कर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।