अग्निवेश के निधन के बाद बड़ा सवाल,पांच लाख करोड़ से ज्यादा का साम्राज्य, कौन होगा अनिल अग्रवाल का उत्तराधिकारी,
नई दिल्ली। पांच करोड़ से ज्यादा के वेदांता लिमिटेड के साम्राज्य का अगला मालिक कौन कहलाएगा।वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल की स्कीइंग हादसे में मौत के बाद यह सवाल लाजमी है। अग्निवेश को ही वेदांता चेयरमैन का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। जवाब बेटे की मौत का गम क्या होता है यह केवल अनिल अग्रवाल ही समझ सकते हैं। बेटे के जाने के बाद वह बुरी तरह टूट गए हैं। उनके दुख की पराकाष्ठा नहीं। अग्निवेश की पत्नी पूजा बांगुर (श्री सीमेंट के एमडी हरि मोहन बांगुर की पुत्री) हैं, अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और बाद में व्यवसायिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मार्केट की यदि बात की जाए तो वेदांता लिमिटेड तथा हिन्दुस्तान जिंक का मार्केट कैप कुल मिलाकर 4.70 लाख करोड़ रुपये से ऊपर जाता है। इसके अलावा भी ग्रुप के पास कई कंपनियां है जिनकी मार्केट कैप ग्रुप की टोटल वैल्यू को 5 लाख करोड़ रुपये है।
आज मेरे जीवन का सबसे अंधकारमय दिन
अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान एक दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके बाद न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक पोस्ट में इस दुखद घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “आज मेरे जीवन का सबसे अंधकारमय दिन है। मेरा प्यारा बेटा अग्निवेश हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया। वह सिर्फ 49 साल का था, स्वस्थ था, जीवन और सपनों से भरा हुआ। हमने सोचा था कि सबसे बुरा समय पीछे छूट गया है, लेकिन भाग्य ने कुछ और लिखा था।”
उत्तराधिकारी की दौड़ में प्रिया भी
अनिल अग्रवाल के उत्तराधिकारी की दौड़ में उनकी बेटी प्रिया अग्रवाल भी शामिल है। वह अपने पति आकर्ष हेब्बर के साथ लंदन में रहती हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अग्निवेश के बच्चों में से ही संभवत: उनके कामकाज संभालने लायक होने अनिल अग्रवाल स्वयं ही यह जिम्मेदारी संभालें। प्रिया के अलावा उनके शौहर अकर्ष हैब्बर या फिर हरि मोहन बांगुर का नाम चर्चा में है।
, जबकि उनकी बहन प्रिया अग्रवाल हेब्बर वेदांता में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनिल अग्रवाल के पोस्ट पर शोक संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने लिखा, “श्री अग्निवेश अग्रवाल का अचानक चले जाना बहुत झकझोर देने वाला और दुखद है। आपके इस भावुक संदेश से आपके गम की गहराई साफ दिख रही है। दुआ है कि आप और आपका परिवार हिम्मत और ताकत पाएं। ओम शांति।”
अनिल अग्रवाल ने पोस्ट में अपने बेटे के साथ किए गए वादे को दोहराया कि वे अपनी कमाई का 75% से अधिक हिस्सा समाज सेवा में दान करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्निवेश का सपना भारत को आत्मनिर्भर बनाना था, और वे इसे पूरा करें