अमेरिकियों में मचा हड़कंप, अमेरिका ही नहीं पूरे विश्व में मचा है हड़कंप, लोग पूछ रहे हैं कि ऐसा क्याें किया ट्रंप ने
नई दिल्ली/वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्या कर दिया कि जिससे पूरे दुनिया और अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या ट्रंप का यह कदम ठीक है या फिर उनका दिमाग सटक गया है। ट्रंप किस देश के राष्ट्रपति हैं। इस सारे फसद की जड़ वेनेजुएला है, जिसके राष्ट्रपति का अपहरण कर ट्रंप ने उन्हें अमेरिका में रख लिया। यहां उन पर मुदकमा चलाए जाने का दावा किया जा रहा है हालांकि दुनिया के तमाम देश ट्रंप की इस हरकत को हिमाकत और सनक बता रहे हैं।
सारा फसाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की वजह से
सोशल मीडिया पर ट्रंप की एक हरकत वायरल हो रही है जिसके बाद दुनिया उन्हें सनकी कह रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में खुद को वेनेजुएला का राष्ट्रपति करार दिया है। इस पोस्ट के बाद पूरी दुनिया ही नहीं अमेरिकी भी हैरान है कि ट्रंप को हो क्या गया है। क्या वाकई वह ठीक है या फिर कुछ और बात है। हालांकि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि कि ऑल इज वैल कुछ नहीं ट्रंप पर वेनेजुएला के तेल इलाके को कब्जाने की सनक सवार है। ऐसी ही सनक ग्रीनलैंड को लेकर भी सवार है। इस पोस्ट में ट्रंप कह रहे हैं कि वह वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं। इसमें यह भी ज़िक्र है कि ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने ये पद 20 जनवरी 2025 को संभाला था। वैसे वेनेज़ुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ हैं।