अल्ताफ अंसारी को फेयरवेल

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

संयुक्त सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का विदाई समारोह आयोजित, सनराइज पब्लिक स्कूल में आयोजन, तालीम से ही तरक्की बोले अल्लताफ

मेरठ। मेरठ के मवाना स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल मवाना में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त सचिव के पद से रिटायर होने पर अल्ताफ अंसारी एवम पूर्व बीएसए मौ. इक़बाल को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि अल्ताफ अंसारी पूर्व संयुक्त सचिव उतबेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज रहे समारोह की अध्यक्षता शहर काजी मौलाना नफीस खान और संचालन मिर्जा मिनहाज द्वारा किया गया।

अल्ताफ कहिन तालीम से तरक्की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अल्ताफ अंसारी ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। शिक्षा के द्वारा ही समाज का एवं हर व्यक्ति का विकास संभव है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व बीएसए मेरठ मोहम्मद इकबाल रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद इकबाल ने कहा कि 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा का अधिकार आरटीई अधिनियम 2009 द्वारा दिया गया है। प्रत्येकबच्चे को निशुल्क शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए एवं देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए। कार्यक्रम को मास्टर नदीम अख्तर व तारिक जमील द्वारा भी संबोधित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक नौशाद अहमद एवं नदीम अख्तर रहे।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनवर अहमद, मोहम्मद साजिद, मुनीर अहमद, काशिफ जलील, नूर आलम, असलम और अब्दुल बारी, डॉ० वसीम जुवेरिया , रफत खानम, गुलिस्ता समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *