रालोद की मासिक बैठक

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

क्षेत्रीय महासचिव गौरव जटौली पहुंचे, मतलूब गौड ने की अध्यक्षता, अब नियमित रूप से होगी मासिक बैठक, अभिमन्यु का किया स्वागत

मेरठ। रालोद की मासिक बैठक में संगठन की युवा शाखा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यू ललसाना का स्वागत किया गया। इनके अलावा विशाल मल्लापुर को जिला महासचिव व चंद्रवीर फौजी को कैंट विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। चंद्रवीर फौजी को पार्टी कैंट विधानसभा से चुनाव में उतार सकती है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मतलूब गौड व संचालन आतिर रिजवी ने किया। बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष गौरव जिटोली ने कहा की केंद्रीय नेतृत्व के आदेश अनुसार प्रत्येक माह मीटिंग आयोजित की जाएगी और उसी के साथ-साथ एक माह के अंदर सभी विधानसभा कमेटी, बूथ स्तर तक दुरुस्त करके केंद्रीय नेतृत्व को सौंपने का कार्य करेंगे और कहा की सरकार में आने के बाद पार्टी की जिम्मेदारियां बहुत ज्यादा बढ़ गई है हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आदेश के अनुसार प्रत्येक पदाधिकारी लोगों के बीच में मौजूद रहेगा और उनके सुख-दुख में शामिल होकर उनके कार्य को करने का काम करेगा। पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और कार्यकर्ता को साधकर ही आगे बढ़ा जा सकता है।

यह बोले सुनील रोहटा

प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी कि विरासत को जयंत चौधरी जी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैब और आने वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का है आगामी पंचायत चुनाव ने राष्ट्रीय लोकदल अपना परचम लहराने का काम करेगा और जिला पंचायत अध्यक्ष हमारा बनेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए संगीता दोहरे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल (सामाजिक न्याय मंच) ने कहा है कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रारम्भ किया गया सदस्यता अभियान कार्यक्रम यह दर्शाता है कि दलित समाज के प्रति राष्ट्रीय लोकदल का प्रेम आगामी भविष्य की राजनीति की दिशा और दशा बदलने का काम करेगा।

यह बोले नरेन्द्र खजूरी

राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग नरेंद्र खजूरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता आदरणीय चौधरी जयंत सिंह जी के आदेश अनुसार राष्ट्रीय लोकदल कार्य कर रहा है और प्रत्येक वर्ग का राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के द्वारा ख्याल रखा जाता है और प्रत्येक लोगों का कार्य किया जाता है और आगे भी इसी तरीके से प्रत्येक समाज का कार्य राष्ट्रीय लोकदल करती रहेगी।

- Advertisement -

यह बोले मतलूब गौड

जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि पार्टी का आदेश प्रत्येक कार्यकर्ता के सर माथे पर हैं और सभी की ज़िम्मेदारी पार्टी को आगे ले कर जाने की है। इसलिए यह हमारा धर्म है कि हम पार्टी को बढ़ाने का काम करें। प्रत्येक जनपद में मासिक बैठक की जा रही हैं और भरी तादात में कार्यकर्ता मीटिंग में उपस्थित हो रहे हैं लोगों में उत्साह है हमें अपने कार्यकर्ता का उत्साह कमज़ोर नही होने देना है और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य से विधायक जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़,सुनील रोहटा,प्रदेश अध्यक्ष(सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे,पूर्व विधायक वीरपाल राठी,नरेंद्र खजूरी,आतिर रिज़वी,विनय प्रधान,रणवीर दहिया,मेहरपाल काकरान, अक्षय अतलपुर, आशीष उर्फ़ पिंटू, अजित प्रताप, अनिकेत भारद्वाज, दीपक गून,विनय मल्लापुर, सतेंद्र तोमर, नईम सागर, संजय पनवाड़ी,सतीश त्यागी, संदेश चौधरी, बीना चौधरी, मरियम जिलानी, भावना यादव, वीरेंद्र तोमर, वैभव तोमर, दिलप्रीत कोहली,ओमकार भदौड़ा, नरेश मल्लापुर, जयराज एडवोकेट, अंजू चौधरी, इरशाद रिज़वी,सतीश निलोहा, देवेश गोयल, चन्द्रवीर फौजी आदिभरी संख्या में लोग उपस्थित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *