


कैंट विधायक के साथ पहुंचे थे मंदिर, मंदिर पहुंचने पर वरुण अग्रवाल समेत परिजनों ने किया स्वागत, मंदिर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की डिप्टी सीएम ने
मेरठ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री डा. ब्रजेश पाठक दिल्ली रोड सरस्वती लोक स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। उन्होंने इस मंदिर में देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना व वंदन किया। शिव लिंग की भी पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने यह कार्य विधिविधान से संपन्न कराया। वह काफी देर तक मंदिर में रूके और मंदिर की बनावट व वहां की व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने मंदिर को अद्भुद बताया और कहा कि यह वाकई बहुत शानदार है।
कैंट विधायक रहे मौजूद
उप मुख्यमंत्री डा. ब्रजेश पाठक मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल के साथ सरस्वती लोक स्थित इस भव्य मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे थे। जिस वक्त डा. पाठक मंदिर परिसर पहुंंचे वहां पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल के पुत्र वरुण अग्रवाल व परिवार के अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। स्वागत सत्कार से उप मुख्यमंत्री बेहद प्रसन्न नजर आए। उसके बाद अमित अग्रवाल के साथ मंदिर के गर्भगृह में मौजूद भगवान महादेव के शिव लिंग की पूजाअर्चना की। पूजा अर्चना में वरुण अग्रवाल समेत पूरा परिवार व पारिकवारिक मित्र भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री काफी देर तक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गयीं तमाम प्रतिमाओं को निहारते रहे। वह इन देव प्रतिमाओं की सुंदर बनावट से काफी प्रभावित नजर आए और इस संबंध में उन्होंने अमित अग्रवाल से बातचीत भी की। यहां काफी समय रूकने के बाद वह महानगर के अन्य कार्यक्रमों में शमिल होने के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अमित अग्रवाल के परिजनों को स्वागत के लिए आभार जताया।