बार्डर टू का बॉक्स ऑफिस पर धमाल

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

दर्शकों ने बताया शानदार मूवी, सिनेमा हाल में भी बजती रही तालियां, बार्डर से कई कदम आगे बतायी जा रही है बार्डर टू

नई दिल्ली। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला रहा है जबरदस्त प्यार! दर्शक इसे “emotional blockbuster”, “thunderous war epic” और “seetimaar entertainer” बता रहे हैं। बार्डर टू बाक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। माना जा रहा है कि कमाई के मामले में यह टॉप टेन फिल्मों में शुमार हो जाएगी। दर्शक इसको हाथों हाथ ले रहे हैं। गणतंत्र दिवस से तीन दिन पहले यानि 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर इसका रिलीज किया जाने का फैसला वाकई सही साबित हो रहा है। फिल्म का बजट करीब ₹175 करोड़ बताया जा रहा है, और अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा तो यह ब्लॉकबस्टर बने जा रही है।

पहले दिन पचास करोड़ी कलेक्शन

बॉर्डर टू का पहले दिन का ओवर ऑल पचास करोड़ी कलेक्शन हुआ है। भारत में इस फिल्म ने करीब 35 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्ड वाइड इसका कलेक्शन कुल मिलाकर पचास करोड़ी आंका जा रहा है। जिसमें ओवरसीज से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह ओपनिंग हाल की रिलीज ‘धुरंधर’ (₹28 करोड़) से बेहतर रही और 2026 की सबसे बड़ी ओपनिंग्स में शुमार हो गई। गणतंत्र दिवस के दिन इसका कलेक्शन बंपर होने की उम्मीद की जा रही है। इसकी एडवांस बुकिंग भी सुपरहिट रही—ओपनिंग डे के लिए ₹10-12 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग पहले ही हो चुकी थी। दूसरे दिन भी ग्रोथ दिख रही है, वीकेंड पर और तेज कलेक्शन की उम्मीद है। निर्माताओं का अनुमान है कि गणतंत्र दिवस पर कमाई का गोल्ड ईरा होगा।

सभी के काम की हो रही तारीफ

बॉर्डर टू में केवल सनी देऑल ही नहीं सभी कलाकारों के काम की तारीफ दर्शक कर रहे हैं। सनी देओल की ऑरा, दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस, वरुण धवन का सरप्राइज क्लाइमेक्स और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ हो रही है। कई लोगों ने इसे “पैट्रियॉटिक मूवी ऑफ द ईयर” कहा, ओवरऑल ऑडियंस रिएक्शन काफी पॉजिटिव है—थिएटर्स में सीटियां और तालियां बज रही हैं!

- Advertisement -

दर्शकों का रिस्पॉन्स: सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला रहा है जबरदस्त प्यार! दर्शक इसे “emotional blockbuster”, “thunderous war epic” और “seetimaar entertainer” बता रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *