केशन नगर में होगा आयोजन, तीन फरवरी की तिथि की गई तय, कई हिन्दू संत रहेंगे मौजूद,
मेरठ। केशव नगर, मेरठ महानगर पश्चिम में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन 3 फरवरी 2026 मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे जैन विवाह मंडप वेस्टर्न रोड (निकट श्री बालाजी मंदिर) पर आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी सदर से भाजपा के युवा व्यापारी नेता अंकित गुप्ता मनु ने दी। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आशीर्वाद से यह आयोजन होने जा रहा है।
भूमि पूजन
जिसके निमित्त आज 25 जनवरी 2026 रविवार प्रातः 10:00 बजे भूमि पूजन का आयोजन कार्यक्रम स्थल जैन विवाह मंडप वेस्टर्न रोड पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्यों द्वारा संपन्न कराया गया भूमि पूजन के मुख्य यजमान ऋभष एकाडेमी के सचिव डॉ. संजय जैन रहे। शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में सनातन धर्म के लोग उपस्थित रहे और साथ ही सामने संकल्प लिया आने वाली 3 फरवरी 2026 मंगलवार को सभी लोग एकत्र होकर के विराट हिंदू सम्मेलन में शामिल होंगे और घर-घर जाकर विराट हिंदू सम्मेलन का प्रचार करेंगे ।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर समिति के संरक्षक डॉ राजीव गुप्ता, राम प्रसाद गुप्ता , महेश सिंघल, अध्यक्ष डॉ० संजय जैन कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सचिव नितिन कंसल बालाजी, मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु आदि शामिल रहे।