CCSU-आरके छात्रावास चैंपियन, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग खो खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास एवं डॉ आर के सिंह छात्रावास के बीच आज खेला गया। डॉ आर के सिंह छात्रावास ने दो इनिंग के खेल में रनिंग और चेजिंग दोनों क्षेत्र में परास्त कर खो खो चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। कप्तान शुभम राठौड़ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम का विजय सुनिश्चित कर दिया। दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास खो खो टीम के कप्तान गौरव थे। रविवार को तूफान से बाधित यह फाइनल मैच आज प्रातः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला गया। रेफरी डॉक्टर वर्षा त्यागी एवं खो खो के प्रदेश कोच मनोज रहे। मैच के स्कोरर डिंपल रहीं।आयोजन समिति के समन्वयक प्रोफेसर संजय कुमार रहे। मैच में मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफैसर रूप नारायण,जगबीर सिंह भारद्वाज के अतिरिक्त डॉ अंशु शर्मा, इंजीनियर अंकित सिसोदिया इंजीनियर लक्ष्मी शंकर, रविंद्र सिंह, शुभम एवं सनी भी उपस्थित रहे।
रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास विजेयता
महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास तथा दुर्गा भाभी छात्रावास के बीच खो खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। 3 में से दो मैच लगातार रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास के द्वारा जीतने के कारण उनको विजेता घोषित किया गया। रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की कप्तान आकांक्षा रही। महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का आरंभ राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी रही डॉ अंशु शर्मा ने छात्राओं से हाथ मिला कर सभी का हौसला अफजाई किया।
पुरुष वर्ग में 19 मैच में दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास ने 15/8 के अंतर से डॉ कैलाश प्रकाश छात्रावास को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच डॉ आर के सिंह छात्रावास एवं दीनदयाल छात्रावास के बीच खेला जाना है। फाइनल मैच के शुरुआत में ही तूफान आ जाने और मौसम के बदल जाने के कारण यह मैच संपन्न नहीं हो सका। आज के मैच में मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार, शिक्षा विभाग के प्रोफेसर जगबीर सिंह भारद्वाज, इंजीनियर अंकित सिसोदिया एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर रूपनारायण मौजूद रहे।