CCSU में 15 से 21 तक योगशिविर

CCSU में 15 से 21 तक योगशिविर
Share

CCSU में 15 से 21 तक योगशिविर, गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह योग शिविर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर दिनांक 15 जून से 21 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक आयोजित होगा। यह योग शिविर परम पूज्य स्वामी कर्मवीर जी महाराज के सानिध्य में लगेगा। इसका उद्घाटन 15 जून 2022 को प्रातः 05ः00 बजे होगा। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो॰ संगीता शुक्ला, सासंद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ॰ सोमेन्द्र तोमर, जलशक्ति राज्य मंत्री श्री दिनेश खटीक, प्रतिकुलपति प्रो॰ वाई विमला, क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री श्री डॉ॰ विकास अग्रवाल तथा क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष श्री अश्वनी गुप्ता सहित विश्वविद्यालय एवं क्रीड़ा भारती के कई अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के भी रहने की सम्भावना है। इस बार इस शिविर में गुरुकुल की बालिकाओं द्वारा किये जाने वाले विशेष ध्यान एवं योगासनों का आर्कषण का केन्द्र रहेगा। शिविर के दौरान पूज्य स्वामी जी द्वारा कोविड के बाद होने वाले दुष्प्रभावों एवं रोगों के निवारण के लिये विशेष योगासन एवं उपचार भी बताया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो॰ भुपेन्द्र सिंह, श्री अश्वनी गुप्ता, शिविर संयोजक श्री राजन स्वामी, प्रो॰ प्रशान्त कुमार, श्री जगत दौसा एवं डॉ॰ संदीप त्यागी  आदि उपस्थित रहे। राजन स्वमी ने कहा कि योग अब देश काल की सीमाओं से परे पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है। योग को केवल भारत तक सीमित नहीं रखा जा सकता है। विश्व का कोई ऐसा राष्ट्र नहीं जहां योग को मान्यता नहीं दी गयी है। उन्होंने कहा कि योग ने जीवन को सरल किया है। योग से अनेक समस्याओं का निदान हुआ है। योग अब एक तरह से लोगों का पेशन बन गया है। जिस प्रकार से सामान्य जन के लिए भोजन जरूरी है उसी प्रकार से पूरी दुनिया के लोगों के लिए अब योग भी अनिवार्य हो गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *