मेरठ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के परिसर में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इस दौरान वहां पहुंचे युवकों से कैंट विधायक ने बातचीत की। युवाओं ने उन्हें घेर लिया। सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल ने बताया कि मेले में 9 कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया 7 कम्पनी आॅफलाइन तथा 2 कम्पनी आॅनलाइन जिनके द्वारा फिल्ड आफिसर, ट्रेनी, मशीन आपरेटर, डिलीवर ब्वाय, हैल्पर, इन्श्योरेंस एडवाईजर, सेल्स एग्जी. पिकर एंड पैकर, कम्प्यूटर आपरेटर, ब्रांच डवलपमेन्ट आदि पदो हेतु साक्षात्कार लिया गया, साक्षात्कार लिये गये। अभ्यर्थियो को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सम्बोधित किया गया तथा नियोजकों को प्रेरित किया गया कि वे अधिक से अधिक युवाओ को जॉब/कॅरियर का अवसर दें।
रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों का शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक तथा जयभगवान क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने कैरियर मार्गदर्शन दिया। युवाओं को बताया गया कि वह रोजगार संगम पोर्टल व सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें। साथ ही साथ कम्पनी के एचआर ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं कार्यों से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। 485 अभ्यर्थियो के साक्षात्कार कर कुल 178 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारियो द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
कैंट विधायक ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment