अन्नपूर्णा प्रसादम दुकान का शुभारंभ, मेरठ कैंट स्थित अन्नपूर्णा मंदिर व अस्पताल परिसर में मंगलवार को अन्नपूर्णा प्रसाद दुकान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पंडित श्रीधर त्रिपाठी जी मुख्य पुजारी बाबा औघड़नाथ मंदिर, डीजेसी बृजभूषण गर्ग, आईएमए के डा. महेश बंसल, समेत नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अध्यक्ष सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने सभी अतिथियों को पटका उड़ा कर और बुके देकर सम्मान किया। संस्था के महामंत्री ने संकट मोचन हनुमंत लाल जी का प्रतीक चिन्ह सभी के गले में रुद्राक्ष की माला वाला भेंट की। मंत्री अनिल अग्रवाल ने अतुल अग्रवाल ने स्वागत किया। इसके पश्चात सभी लोगों ने संकट मोचन हनुमंत लाल जी के दर्शन किए। विधायक अमित अग्रवाल व मुख्य पुजारी श्रीधर त्रिपाठी, बृजभूषण गर्ग, डॉ महेश बंसल ने नारियल फोड़ा तथा सभी अतिथियों ने फीता काटकर प्रसाद की दुकान का शुभारंभ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उद्घाटन किया। इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि यह अन्नपूर्णा का ही ऐसा अच्छा प्रयास है कि अच्छा और सुंदर संस्था शुद्ध देसी घी का प्रसाद यहां पर मिलेगा। जिसकी जनता के लिए बहुत आवश्यकता थी। अन्नपूर्णा के इस प्रयार की उन्होंने जमकर सराहना भी की। सरकारी अधिवक्ता बृजभूषण ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि जितना अच्छा समाज के लिए अन्नपूर्णा ट्रस्ट काम करता है मैं सभी सदस्यों से निवेदन करता हूं सब संस्थाएं इनका अनुसरण करें और आगे बढ़ते समाज की सेवा करें। आज ईश्वर को जो प्रसाद चढ़ता है उसकी शुद्धता की गारंटी नहीं कम से कम एक ऐसा स्थान है जहां पर सभी को शुद्ध मिलेगा और उनकी मनोकामना पूर्ण होगी। आज के आयोजन को सफल बनाने के लिए बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल, पासको कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता आकाश अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष सुरेश कुमार पुषपदीप वाले, संस्था के कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल व संस्था के मंत्री अनिल अग्रवाल, राजकेसरी आदि का सहयोग रहा। अन्नपूर्णा के प्रबंधक नितिन गुप्ता के इस प्रयास व सहयोग की भी सभी ने सहराना की। अनेक लोगों ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल के साथ सेल्फी ली।