सेवा भारती केंद्र में सिलाई ट्रेनिंग पूरी, इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्षा मिथलेश तोमर ने कहा कि सिलाई कढ़ाई सीख कर आत्मनिर्भर बनेगी बेटियां। शनिवार को सेवा भारती मेरठ महानगर द्वारा संचालित माता जीजाबाई सिलाई केंद्र,लखवाया, रोहटा रोड, मेरठ में सिलाई के छः माह के व्यवसायिक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती मेरठ महानगर अध्यक्ष छविंद्र सैनी ने किया । बहन मिथिलेश तोमर, क्षेत्रीय अध्यक्षा मातृ मंडल सेवा भारती द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षार्थी बेटियों ने सिलाई का 6 माह का व्यवसायिक प्रशिक्षण पूरा किया है इस उपलक्ष में सभी शिक्षार्थी बेटियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रतिभा सम्मान मैडल एवं सिलाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भेंट कर बहन मिथिलेश तोमर द्वारा सम्मानित किया गया। बहन मिथिलेश तोमर ने कहा सिलाई कढ़ाई सीख कर आत्मनिर्भर बनेंगी बेटियां। विपुल सिंघल सेवा भारती उपाध्यक्ष ने कहा अब सरकार भी उच्च शिक्षा डिग्री लेने वाली छात्राओं को रोजगार पूरक शिक्षा देने के लिए गंभीर हुई है। सरकार द्वारा भी प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है ताकि बेटियां आत्मनिर्भर बन सकें । यह सिलाई केंद्र राकेश मोहन चार्टर्ड अकाउंटेंट के सहयोग से चल रहा है। कार्यक्रम में सभी शिक्षार्थी बेटियों के माता-पिता भी उपस्थित थे। सेवा भारती मेरठ महानगर द्वारा महानगर में इस समय 56 प्रकल्प चल रहे हैं इसमें अट्ठारह प्रकल्प सिलाई केंद्र के हैं, सेवा भारती का उद्देश्य है कि बेटियां सिलाई कढ़ाई का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार कर सकती हैं। बेटियों को सिलाई का बेहतरीन प्रशिक्षण देने वाली वाली अध्यापिका अनीता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सचिन ,आशु , मुकेश सैनी, राधेश्याम, डॉ मनोज जाटव सुंदरलाल भुरंडा, पूजेश, नरेश वैद्य, आचार्य जितेंद्र, दीपक सूद, अशोक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सतीश भारती, सुनील कक्कड़, आदि उपस्थित रहें। जिन बेटियों ने प्रशिक्षण लिया है उनका कहना है कि यह बहुत अच्छ प्रयास रहा। इससे वह आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने कहा कि यहां का प्रशिक्षण सत्र का अनुभव बहुत शानदार रहा।