फ्रंट फुट पर डा. बाजपेयी फार्म अपलोड

डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने की समीक्षा
Share

फ्रंट फुट पर डा. बाजपेयी फार्म अपलोड, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी फ्रंट फुट पर क्या खेले जो काम अरसे से लटका हुआ था जिसकी फाइल बजाए अपलोड करने के मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसर बगल में दबाए घूम रहे थे और शहर की एक बड़ी आबादी की पब्लिक बेहाल थी, उसकी फाइल एक ही झटके में रक्षा मंत्रालय की साइट पर अपलोड हो गयी। सालों से रेलव रोड से बागपत रोड का एक छोटा सा बाईपास या कहें बीच का रास्ता बनाए जाने की मांग की जा रही है। दरअसल रेलवे रोड, प्रेम पुरी, जैन नगर, मकबरा डिग्गी सरीखे रेलवे रोड व जैन नगर के दर्जनों मोहल्लो व इलाकों के लोग यह मांग कर रहे थे। इसके लिए विगत दिनों आंदोलन व धरने प्रदर्शन भी किए गए। तमाम जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए। रविवार को ये लोग सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के आवास पर पहुंच गए और पूरी कहानी कह सुनाई। अब डा. बाजपेयी तो फिर डा. बाजपेयी ठहरे। सोमवार को बगैर किसी तामझाम के जा पहुंचे एमडीए और सीधे अधिशासी अभियंता अतुल कुमार के केबिन में पहुंचे और ले लिया रिमांड पर। एक ही सवाल पूछा कि ऐसा क्या कारण है सात माह से फाइल अटकाए हो। क्या सरकार से कोई दुश्मनी है। क्यों सरकार को बदनाम करने पर तुले हो। पब्लिक परेशान है। जिस सरकार से सेलरी पाते हो उस सेलरी का कुछ तो काम करो भाई। उनके तेवर देखकर पूरे एमडीएम में मानों तूफान आ गया हो। फाइलों की धूल झाड़ी जाने लगी। बस फिर क्या था। जिस काम के लिए रेलवे रोड व जैन नगर तथा टीपीनगर सरीखे बड़े इलाके के लोग धक्के खा खाकर हार चुके थे एक ही पल में वो काम अंजाम दे दिया गया। फाइल अपलोड कर दी गयी। जैसे ही यह खबर पूर्व में आंदोलन करने वालों को मिली उन्होंने खुशी का इजहार करने के लिए जश्न मनाना शुरू कर दिया। हालांकि अभी काफी कुछ होना बाकि है। लेकिन वहां के लोगों का कहना है कि डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी हैं ना, वो सब करा लेंगे। रास्ता भी बीच से मिल जाएगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *