व्यापार बंधु बैठक होती समाधान नहीं

Share

व्यापार बंधु बैठक होती समाधान नहीं, व्यापार बंधु की बैठक तो नियमित होती है, लेकिन जो समस्याएं उठायी जाती हैं उनके समाधान नहीं हो पाते। विष्णु दत्त पराशर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल] ने राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पर सड़क की ओर अवैध निर्माण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग निर्माण की मांग इन बैठकों में सालों से   कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसके पूरा होने का इंतजार है। मंडप एसो के विपुल सिंहल ने बताया कि  विकास भवन में व्यापार बंधु बैठक का आयोजन एडीएम प्रशासन  अमित सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर पीयूष सिंह, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, जीएसटी डिप्टी कमिश्नर विक्रम अजीत सिंह तथा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा मौजूद रहे। व्यापारियों की ओर से विष्णु दत्त पराशर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल मेरठ ने राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पर सड़क की ओर अवैध निर्माण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने शिव चौक छिप्पी टैंक चौराहे पर पेशाब घर बनाने हेतु अनुरोध किया गया।  विनोद त्यागी सरावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ ने  तनेजा फुटवियर के मालिक सुनील तनेजा द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की।  विपुल सिंघल महामंत्री संयुक्त व्यापार समिति ने  गढ़ रोड मेरठ पर डिग्गी चौक से आबू नाले तक सड़क के दोनों और नाले के निर्माण काे कहा।साथ ही नेहरू रोड संजीवनी पुस्तकालय के सामने बनी पार्किंग में  सुलभ सार्वजनिक शौचालय को कहा। उमेश चंद गुप्ता ने हापुड़ रोड मेरठ पर मल्टी लेवल पार्किंग मांगी। अकरम गाजी ने  मक्का छीना नाला वार्ड 66 की साफ सफाई को कहा। वार्ड 72 मुस्कान हॉस्पिटल के पास तिरंगा नौचंदी परिसर में पानी की लाइन नाले में काफी नीचे दबी होने के कारण उसमें दूषित पानी से बीमारियां तथा अन्य परेशानियां स्थानीय लोगों को हो रही हैं। पानी की लाइन को नाले के ऊपर निकालने को कहा बैठक में विष्णु दत्त पाराशर, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, विनोद त्यागी सरावा, दीपक अग्रवाल, उमेंद्र चंद्र ,अकरम गाजी, आशीष सिंघल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *