गौरव ने बढ़ाया CCSU का मान, मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्विविद्यालय के अनुवांशिक एवं पादप प्रजनन विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र सिंह गौरव ने एक बार फिर से सीसीएसयू का मान बढ़ाया है। इससे पहले उन्होंने सीसीएसयू को उस वक्त गौरवान्वित होने का मौका दिया था जब उन्हें उनके शानदार कार्यों के लिए नई दिल्ली में सम्मानित किया गया था। इस बार सीसीएसयू के गौरवान्वित होने की वजह प्रो. शैलेन्द्र सिंह को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की कार्य परिषद में बतौर सदस्य नामित किया जाना है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन पर प्रो. शैलेन्द्र सिंह की यह नियुक्त तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी है। सीसीएसयू में विगत 21 सालों से कार्यरत प्रो. शैलेन्द्र सिंह की उपलब्धियों की एक लंबी फेरिस्त है। सीसीएसयू को उनके योगदान की सराहना अनेक मंचों की जा चुकी है। उनके योगदान की बात की जाए तो उनके कुशन निर्देशन में 15 पीएचडी व 25एएम फिल हो चुकी हैं। इसके अलावा शोधपत्रों की बात की जाए तो उसका भी आंकड़ा सेंचुरी कर चुका है और दो पेटेंट भी प्रो. शैलेन्द्र सिंह की उपलब्धियों की फेरिस्त का हिस्सा है। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की कार्य परिषद में बतौर सदस्य नामित होने पर सीएसीएसयू कुलपति व प्रति कुलपति तथा सीसीएसयू प्रशासन के तमाम अधिकारियों, विभागध्यक्षों तथा समाज के तमाम लोगों ने प्रो. शैलेन्द्र सिंह को बधाई दी है, लेकिन सबसे शानदार बधाई चिंतक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता उनके पिता तुल्य डा. आईडी गौतम ने दी है, उन्होंने अपने बधाई संदेश में प्रिय बेटा शैलेन्द्र तहे दिल से बधाई कहकर संबोधित किया है।