सेवा भारती का चिकित्सा शिविर, सेवा भारती मेरठ महानगर ने न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 3 जागृति विहार मेरठ में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें शुगर, करोना टेस्ट, कोरोना वैक्सीन, ब्लड प्रेशर जाँच,एवं निशुल्क दवाई वितरण किया गया । जांच कराने आए रोगियों को जिनके पास आधार कार्ड एवं मोबाइल था उन्हें भारत सरकार की सरकारी योजनाओं के अनुसार 71 स्वास्थ्य कार्ड बना कर दिये गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सहदेव गोयल , प्रांत उपाध्यक्ष सेवा भारती, चीफ इंजीनियर, (सेवानिवृत्त )विद्युत विभाग एवं महेंद्र सैनी पुलिस इंस्पेक्टर ( सेवानिवृत्त ) द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया l संचालन दिगंबर चौहान, भारतीय मजदूर संघ द्वारा किया गया l शिविर में डॉक्टर शुभम शर्मा, एवं सिम्मी, राहुल, तनवीर और पुनीत उपस्थित रहें l मुकेश सैनी एवं राजकुमार ने सभी रोगियों के ब्लड प्रेशर की जांच की lसेवा भारती प्रान्त उपाध्यक्ष ई. सहदेव गोयल ने कहा की सेवा भारती द्वारा निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं आज का यह कार्य भी एक महत्वपूर्ण कदम है lसमाज को स्वस्थ रखने के लिए सेवा भारती प्रतिबद्ध है l सच्ची भावना के साथ हम रोगियों की सेवा आगे भी जारी रखेंगे l शिविर में करीब 147 लोगों ने अपनी चिकित्सीय जांच कराई तथा दवाई प्राप्त की l जागृति विहार निवासियों ने इस शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की l शिविर में राधेश्याम, अशोक अग्रवाल, नरेश वेद, दीपक सूद, जे बी हांडा , वी के सूरी,अक्षय पटेल जी ,सौरभ अग्रवाल , , मुकेश सैनी, सूरज, ऋतिक सिंह ,छविन्दर सैनी, पी एस सैनी, वीरेंदर शर्मा, आदि सेवा भारती कार्यकर्ता उपस्थित रहे l मुकेश सैनी चिकित्सा प्रमुख, सेवा भारती मेरठ महानगर ने बताया इस तरह के चिकित्सा शिविर अलग-अलग स्थानों पर पूरे भारत में सेवा भारती द्वारा लगाए जाते हैं तथा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है। शिविर में बीपी, बुखार, खांसी जुकाम ,बदन दर्द,सिर दर्द,लूज़ मोशन, वोमेटिंग, शुगर जाँच, कोरोना जाँच आदि बीमारों की शिकायत पर जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई l