चुनावी चर्चा को कांग्रेसियों की भीड़

चुनावी चर्चा को कांग्रेसियों की भीड़
Share

चुनावी चर्चा को कांग्रेसियों की भीड़, पार्टी के कार्यक्रम हो या किसी की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर भले ही कांग्रेसी नजर न आए, लेकिन निकाय चुनाव की चर्चा का मौका था तो तमाम कांग्रेसी जमा हो गए। इनमें ज्यादातर महापौर के टिकट के दावेदार और उनके पैरोकार शामिल थे। दरअसल  वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक मेरठ में  वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा भाटी के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ कर्मेंद्र सिंह ने की व संचालन युगांश राणा ने किया।  बैठक में मुख्य रूप से भारत जोड़ो यात्रा व निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। पूर्व में जिस तरह भारत जोड़ो यात्रा सफलतापूर्वक निकाली गई उसी क्रम में इसी प्रकार और यात्राएं निकालने पर भी विचार विमर्श किया गया व किस तरह निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ प्रदर्शन करें उस पर भी सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया । भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 28 सितंबर को मेरठ शहर से सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद दूसरा चरण 20 नवंबर 2022 को सरधना ब्लॉक मे प्रस्तावित की गई है। यात्रा का उद्देश्य देश को एकजुट करना, लोगों को एक साथ लाना और देश को मजबूत करना है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव गौरव भाटी, नसीम कुरैशी,शबी खान, डॉ ओपी शर्मा ,डॉ प्रदीप अरोड़ा ,आईडी गौतम, दीपक शर्मा, राकेश मिश्रा, सलीम पठान, नफीस सैफी,नसीम सैफी, विजय चिक्कारा, ज़ुबैर नसीम, सय्यद आमिर रज़ा, फैसल मंसूरी, के डी शर्मा, उदयवीर त्यागी,इमरान कुरैशी,अंसार अहमद, अरुण कौशिक, सलीम अख्तर,इकराम पार्षद आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *