नाले नाली पर कब्जा मत करना जेसीबी आ जाएगी

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
नाले नाली पर कब्जा मत करना जेसीबी आ जाएगी
WhatsApp Group Join Now

मेरठ/ कैंट इलाके में सदर समेत सभी मुख्य बाजारों में नाले नालियों पर किए गए अवैध कब्जों पर जेसीबी के कहर की आहट है। अवैध कब्जों की वजह से नाले नालियों की सफाई में भारी परेशानी हो रही है। मानसून आने से पहले कैंट क्षेत्र के सभी नाले नालियां कब्जा मुक्त कराकर उनकी सफाई का भी समुचित इंतजाम किए जाएगा ताकि भारी बारिश में भी जलभराव सरीखे हालात ना बनें।

कैंट इलाके में साफ सफाई का रोना तो राया जाता है लेकिन सफाई में बाधा बन रहे नाले नालियों पर कर लिए अवैध कब्जों का जिक्र साफ सफाई की शिकायत करने वाले नहीं करते हैं। पूरे कैंट में नाले नालियों पर लोगों ने पक्के लिंटर डाल दिए हैं। दो दिन पहले बीते सोमवार को कैंट के वेस्ट एंड रोड बालाजी मंदिर के सामने नाला चोक की शिकायत पर जब सीईओ कैंट जाकिर हुसैन पहुंचे तो उन्होंने वहां की हालत देखकर तुरंत जेसीबी मांग ली। इतना ही नहीं खुद मौके पर मौजूद रहकर नाले डाले गए पक्के लिंटर को जेसीबी से तुड़वाया भी और नाले की तल्लीझाड़ सफाई भी करायी। इस नाले पर काफी बड़े हिस्से में अवैध रूप से कब्जा कर लैंटर डाल दिया गया था जिसकी वजह से अरसे से सफाई नहीं हो पायी थी, जब सफाई नहीं हो सकी तो समस्या तो होने ही थी। दरअसल पूरे कैंट में जगह-जगह खासतौर से सदर सरीखे मुख्य बाजारों में नाले नालियों पर पक्के लिंटर डालकर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। अवैध कब्जों की वजह से नाले नालियों की सफाई नहीं हो पाती है। नतीजा यह होता है कि रिहायसी इलाकों में जहां जबरदस्त जलभराव होता है और ठीकरा सफाई ना होने की वजह से जलभराव पर फोड़ा जात है, लेकिन नाले नालियों पर डाल दिए पक्के लिंडर की चर्चा कभी नहीं की जाती।
सीईओ कैंट से जो लोग गंदगी और नाले नालियां उफनने की शिकायत करने पहुंचते हैं वो भी ये नहीं बताते कि नाले नालियों पर पक्के लिंटर डाल दिए गए हैं। उन पर रैंप बना दिए गए हैं। रैंप की वजह से सेनेट्री सेक्शन का जो स्टॉफ आता है वो दाएं बाएं आगे पीछे से जितनी हो सकती है उतनी सफाई करके निकल जाता है। सारी बातें की जाती हैं, लेकिन शिकायत करने वाले नाले नालियों पर कब्जे की बात कहते हुए नहीं सुने जाते, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब जो भी नाले नाली साफ ना होने की शिकायत लेकर पहुंचेगा उससे सबसे पहले बीके त्यागी यही पूछेंगे कि नाले नाली पर लिंटर कितना मोटा डाला हुआ है। जब ऐसा नहीं होगा जहां से भी नाले नालियों पर अवैध कब्जों की शिकायत मिलेगी सीईओ कैंट के निर्देश पर इंजीनियरिंग सेक्शन का पूरा अमला जेसीबी लेकर जा पहुंचेगा। इसके अलावा भी अभियान की तैयारी है।

स्कूली बच्चों को छूकर गुजरी मौत

मेरठ में क्यों गायब हो रही हैं बच्चियां

- Advertisement -

पीएम का भाषण खत्म होते ही सांबा में ड्रोन अटैक


WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes