घंटों कन्फ्यूज रहे मेरठ के डाक्टर, राजस्थान की एक महिला चिकित्सक की मौत मामले को लेकर शुक्रवार की हड़ताल के बाद शनिवार को हड़ताल को लेकर मेरठ के डाक्टर सुबह कई घंटे कन्फ्यूज रहे। क्लीनिक खोलने को लेकर आपस में मोबाइल की घंटियां बजती रहीं। दरअसल हुआ यह कि आईएमए के पूर्व सचिव डा. अनिल नौसरान की एक पोस्ट व आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. अनिल कपूर की एक पोस्ट से कन्फ्यूजन हो गया। घंटों कन्फ्यूज रहे मेरठ के डाक्टर, बाद में आईएमए की अध्यक्ष डा. रेनू भगत ने एक नयी पोस्ट वायरल कर सारा कन्फ्यूजन दूर किया। साथ ही स्पष्ट किया कि शनिवार को कोई हड़ताल नहीं है। सभी ओपीडी पहले की भांति ही खुलेंगी। @Back To Home