
नई दिल्ली/मुंबई। मुब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छह जिदंगी मौत के बीच झुल रहे हैं। उनकी हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। डाक्टरों ने परिजनों से कह दिया है कि दवाओं के साथ दुआओं की भी जरूरत है। यह हादसा एक मोड पर आने के दौरान हुआ। हादसे की जानकारी कासरा जाने वाली ट्रेन के गार्ड ने जीआपी को दी। उसके बाद ही बचाव व राहत का काम शुरू हो सका। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। जीआरपी के मुताबिक चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि छह की हालात मरणासन थी। उन्हें बगैर देरी किए हॉस्पिटल में एडमिट कराया। हादसे की वजह दो ट्रेनों के यात्रियों के आपस में टकराने की वजह से हुई। ये वो यात्री थे जो ट्रेन पर लटकर यात्रा कर रहे थे। दोनों ट्रेनों के यात्रियों के जो लटक रहे थे उनके टकराने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसमें रेलवे प्रशासन से ज्यादा उन यात्रियों को भी कसूरवार माना जा रहा है जो लटक कर यात्रा करते हैं। ट्रेन खचाखच भरी होती है। लेकिन कुछ यात्री बजाए अलगी ट्रेन की प्रतीक्षा के जो ट्रेन रवाना होने वाली होती है उसी पर बाहर की ओर लटक जाते है नतीजा सबके के सामने हैं। चार की मौत और छह मौत के दरवाजे पर खड़े हैं। ऐसी घटना बेहद दुखद होते हैं। लेकिन इनसे सबक लेने के बजाए यात्री हर बार ऐसा ही करते हैं। इस घटना पर सेंट्रल रेलवे के अधिकारी स्वपनिल धनराज नीला ने केवल इतना ही बताया कि चार की मौत हुई है और छह घायल हैं।
कोरोना पर शहर में परले दर्ज की लापरवाही