IIMT: मदर डेयरी का भ्रमण, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आफ मैनेजमेंट स्टडीज के तत्वाधान में औघोगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। औघौगिक भ्रमण हेतु एम0बी0ए0 के प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राऐं ‘मदर डेरी’ नई दिल्ली गये। छात्रों ने कम्पनी की विभिन्न कार्यप्रणालियों का विस्तारपूर्वक अध्ययन किया। कम्पनी अधिकारी आर. के. पिल्लई एवं काॅलेज के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार ने छात्रों को कम्पनी प्लान्ट का भ्रमण करते हुए विभिन्न क्रियाविधियों जैसे उत्पादन विभाग, विपणन, मानव संसाधन आदि का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया। छात्रों ने जाना किस प्रकार कम्पनी में विभिन्न मैनेजमेंट की विधियाँ प्रयुक्त होती हैं। कम्पनी अधिकारी ने पैकेजिंग से लेकर वितरण तक सभी अवस्थाओं को छात्रों को समझाया। भ्रमण को सफल बनाने में ब्रजेश कुमार एवं अभिषेक मित्तल का योगदान रहा। संकाय अध्यक्ष डाॅ0 सतीश कुमार सिंह एवं विभागाध्यक्ष डा0 विनित कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।