डीईओ ने की मंदिर में पूजा, हनुमान जयंत के मौके पर मेरठ छावनी के सदर गंज बाजार स्थित वामन भगवान मंदिर में रक्षा संपदा अधिकारी हरेन्द्र चौधरी ने भक्ति भाव से हनुमान बाबा की पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर समिति के भाजपा नेता अंकित मनु ने रक्षा संपदा अधिकारी का यहां पहुंचने पर स्वागत किया। मनु ने मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों ने उनका परिचय कराया। उसके बाद पूजा अर्चना के लिए हरेन्द्र चौधरी मंदिर में स्थित प्रतिमा पर पहुंचे। वहां पुजारी जी ने पंड़ित नंद किशोर ने पूजा करायी। रक्षा संपदा अधिकारी से पूर्व नगर के अनेक गणमान्य नागरिक व तमाम दलों नेता व मीडिया कर्मी भी मंदिर में आयोजित पूजा अर्चना में शामिल हुए एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर को करीने से सजाया गया था। हनुमान जन्मोत्सव की पावन बेला पर मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का कार्यक्रम महिला महिलाओं के द्वारा किया गया श्री हनुमान जी को भव्य श्रृंगार पंडित जितेंद्र शर्मा द्वारा सिंदूर चमेली का तेल चमकीली गोटे के द्वारा किया गया भजन कीर्तन के उपरांत भगवान श्री राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी की आरती पंडित नंदकिशोर शर्मा द्वारा की गई आरती में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे सभी भक्तों ने जन्मोत्सव के पावन अवसर पर किए गए भंडारे का आनंद लिया इस पावन अवसर पर विधायक अमित अग्रवाल पूर्व विधायक सत प्रकाश अग्रवाल संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता संरक्षक विजेंद्र अग्रवाल अरुण वशिष्ठ छावनी परिषद के पूर्व सभासद अनिल जैन सुधीर रस्तोगी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुकेश कसल कमल किशोर गुप्ता अंकित गुप्ता मनु नानक चंद अग्रवाल प्रवर शर्मा दीपक गोयल समीर खुराना मुकेश अग्रवाल सुधीर रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।