
मेरठ। एक पेड़ मां के नाम’ योजना/कार्यक्रम के अंतर्गत, भारतीय वैश्य संगम (रजिस्टर्ड) के द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन, 11 अगस्त को बजे बागपत रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने किया गया। भारतीय वैश्य संगम के सदस्यों ने, सावन माह में वृक्षारोपण कर, पर्यावरण बचाने में सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. मुकेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजी. विपुल सिंघल, राष्ट्रीय सचिव डॉ आशीष अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल, राघव गर्ग, नवीन अग्रवाल, डॉ प्रदीप बंसल, आशीष माहेश्वरी, श्री मुकुल मित्तल आदि उपस्थित रहे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. मुकेश मित्तल ने सदस्यों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को कहा । यह जानकारी इंजी मुकेश मित्तल ने भाजना के वरिष्ठ व्यापारी नेता विपुल सिहंल की जरिये मीडिया को दी।