प्रवास वसुनंदी विहार जैनम हाउस में, नीरज व नितेश का है आवास, मानोग्यधाम दिल्ली रोड पर करेंगे प्रस्थान
मेरठ। आराध्य धाम प्रणेता आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज का प्रवास वसुनंदी विहार स्थित नीरज व नितेश के आवास “जैनम” हाउस में रहा। आचार्य श्री की आहारचार्य प्रातः 9:30 बजे संपन्न हुई दोपहर में शंका समाधान कार्यक्रम 3:00 से 5:00 तक रहा। शाम को 6:00 बजे से गुरु भक्ति का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें मेरठ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य लोग उपस्थित हुए। आचार्य श्री ने बड़े ही मस्ती भरे प्यारे बचपने अंदाज में धार्मिक अंताक्षरी खिलाईं उसके उपरांत गुरु भक्ति की गई व आशीर्वाद लिया गया।
मानोग्यधाम दिल्ली रोड मेरठ के लिए प्रस्थान करेंगे
आचार्य श्री कल प्रातः 9.30 आहारचार्य के बाद दोपहर 2:00 बजे मानोग्यधाम दिल्ली रोड मेरठ के लिए प्रस्थान करेंगे। गुरु भक्ति कार्यक्रम में श्री नीरज जैन नितेश जैन भव्य जैन आनंद जैन मीडिया प्रभारी संजीव जैन (गॉडविन) विकास जैन नमन जैन संजय जैन आदि उपस्थित रहे। उसके पश्चात उपस्थित सभी का आदर सत्कार किया गया।