सैनिक बंधु बैठक की अध्यक्षता की, समस्याओं को सुना निस्तारण के निर्देश, सभी ने जताया सूर्यकांत त्रिपाठी का आभार
मेरठ। पूर्व सैनिक एंव शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं निस्तारण हेतु आज जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी मेरठ द्वारा नामित सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में भूमि संबंधी शिकायतों, विवादो तथा पुलिस से जुडे विषयों पर चर्चा की गई। कुल 07 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हे संबधित विभागों को कार्यवाही हेतु भेज दिया गया। उपस्थित पूर्व सैनिको ने अपर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मामलों को सुना।
अलग-अलग प्रकार की समस्याएं
बैठक मे भूतपूर्व सैनिक कि पत्नी को उनके पडोसी द्वारा प्रताडित किये जाने, भूतपूर्व सैनिक महेन्द्र सिंह कि फर्जी झोलाछाप डा0 बेबी के विरूद्ध कार्यवाही करने, भूतपूर्व सैनिक अनीत कुमार के खेत से सम्बन्धित अवैध खन्न का पिछले दो वर्ष से लम्बित और भूतपूर्व सैनिक को राहत नही मिलने, भूतपूर्व सैनिक श्री रमन पाल कि कृषि भूमि पर जबरन कब्जा करने और कार्यरत सैनिक के लम्बित मामलों पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त, शहीदों के नाम पर सडकों के नामकरण से संबधित विषय पर भी कार्यवाही नही बढ़ पा रही है। इस विषय पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) की शिकायत आख्या अभी लम्बित है। बैठक में संबंधित प्रकरणों को एडीएम एफ ने डीएम के निर्देशानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।