कैंप कार्यालय पर पदाधिकारियों से लिया अपडेट, आगामी कार्य योजना पर की चर्चा, सभी पदाधिकारी रहे बैठक में माैजूद
मेरठ। कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल ने SIR की समीक्षा के लिए अपने कैंप कार्यालय पर बेहद महत्वपूर्ण बैठक बुलायी। इसमें कैंट विधानसभा के सभी मंडलों व बूथों के पदाधिकारी भी शामिल रहे। तमाम अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इनके अलावा कैंट विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्य योजना पर की चर्चा
इस अवसर पर साथ में महानगर महामंत्री श्री महेश बाली, महानगर महामंत्री श्री पीयूष शास्त्री, महानगर मंत्री श्री अंकित सिंघल, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं बी एल ए प्रथम श्री विशाल कन्नौजिया उपस्थित रहे। एस आई आर अभियान के अंतर्गत आज मेरठ कैंट विधायक श्री अमित ग्राहक जी के कैंप कार्यालय पर महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक आयोजित हुई, जिसमें मेरठ कैंट विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।