अभिताभ बच्चन का 83 वां जन्मदिवस मनाया, बड़ी संख्या में जमा हुए शिव सेना के कार्यकर्ता व नाटय मंच से जुड़ी हस्तियां
मेरठ, शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे सिनेमा इकाई चित्रपट सेना के महानगर अध्यक्ष अभिनेता मुकेश शर्मा (जूनियर अमिताभ बच्चन) व मीना मूविज के डायरेक्टर अफजल सैफी के नेतृत्व में छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर फिल्म सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 83 वां जन्मदिवस धूम-धाम से मनाते हुए केक काट कर सभी को शुभकामनाएं दी गई । चित्रपट सेना के कलाकारो द्वारा अमिताभ बच्चन की फिल्मो के डायलॉग बोलकर व गानो पर नृत्य कर सभी का मनोरंजन किया गया इस अवसर शिव सेना प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि हमारी चित्र पट सेना इकाई जिस तरहा से मुंबई में छोटे कलाकारो को फिल्म सिटी में अभिनय का मौका दिलाकर रोजगार के अफसर खोलती है वैसे ही मेरठ में भी चित्रपट सेना के बैनर के नीचे सैकड़ों कलाकारों को जोड कर मुंबई सहित सभी जगह अभिनय के क्षेत्र से मौका दिया जा रहा है। शिवसेना जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने कहा कि अमिताभ बच्चन के शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे से पारिवारिक रिश्ते थे आज चित्रपट सेना ने अभिताभ बच्चन का जन्मदिवस मनाकर स्वर्ग में बैठे बाला साहेब को प्रसन्न करने का भी कार्य किया है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर समाज सेवी राजू, महरोल, यासीन खान, संगीता, सुल्ताना मिर्जा , जोगेन्द्र,चुलबुल पाण्डे,पंकज गुप्ता, जोगिंदर, बी के शर्मा, अहसान कुरेशी, जसवीर सिंह, अवनीश आर्य, एन पी गौतम, रूपराम राजपूत, लोकेश गुप्ता, अजय सेठी, नरेश कुमार, दीपक, अजय, आकाश पाराशर, तिलक राम, आदि शामिल रहे।