अंजना ओम कश्यप के ख़िलाफ़ हल्ला बोल

kabir Sharma
1 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

MEERUT/ न्यूज़ चैनल आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने अपने टीवी शो ब्लैक एंड व्हाइट में रामायण के रचयिता त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि को आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित किया जिससे पूरे देश के वाल्मीकि समाज में रोष है। उत्तर प्रदेश में बरेली, मुरादबाद, सहारनपुर सहित कई जिलों में भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश टंडन के निर्देशन में अंजना ओम कश्यप के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया है। तो वहीं मेरठ में कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज के बैनर तले वाल्मीकि समाज के सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के दफ्तर का घेराव किया। जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र सौंपते हुए मांग की है कि सनातन धर्म का अपमान करने वाली इस महिला पत्रकार को चैनल से बाहर कर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए साथ ही किसी अन्य संस्थानों में इसपर प्रतिबंध लगाया जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सनातन धर्म का अपमान ना कर सके।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *