भाकियू का 17 को जिला मुख्यालय पर घेरा व डेरा डालने का एलान,भोला झाल पर बैठक में अफसरों पर गन्ना, सिंचाई व भ्रष्टाचार सरीखी समस्याओं की अनदेखी का आरोप, पचास से ज्यादा गांवों के अध्यक्ष पहुंचे
मेरठ/भारतीय किसान यूनियन की भोला झाल पर शनिवार को हुई बैठक में 17 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो का एलान किया है। अध्यक्षता फौजी नरेन्द्र यादव ने की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने अफसरों पर किसानों की गन्ना, सिंचाई व भ्रष्टाचार की शिकायतों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपने पशुओं के साथ पहुंचें। भोला झाल पर संगठन के पचास से ज्यादा गांवों के अध्यक्ष व उनके कार्यकर्ता पहुंचे थे
भाकियू चुप नहीं बैठ सकती
अनुराग चौधरी ने कहा कि अधिकारियों की किसान के प्रति उदासीनता को देखते हुए सभी त्यौहार जिला मुख्यालय पर मनाने का निर्णय लिया गया है। किसान गन्ना, सिंचाई व भ्रष्टाचार की समस्या से परेशान हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। भाकियू किसानों की समस्याओं पर चुप नहीं बैठ सकती। संचालन संयुक्त रूप से मोनू टिकरी और बबलू सिसौला ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मेजर, राजपाल, लाला, वीरेंद्र , महेंद्र, प्रशांत त्यागी, बबलू गुर्जर, पवन गौतम, पप्पन, सुरेन्द्र, प्रमोद , ओमवीर गुर्जर, शैलेश चपराना, आमिर, बोबी, सुनील, सत्ते, रवि शर्मा, रणवीर कश्यप, धीरज चिकारा, महेश यादव, महिपाल, बबलू सिसौला, अभिषेक , राजू, सुधीर, पप्पू आदि मौजूद रहे।