अटल डिबेटिंग क्लब खोलेगा भाजयुमो

अटल डिबेटिंग क्लब खोलेगा भाजयुमो
Share

अटल डिबेटिंग क्लब खोलेगा भाजयुमो, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजयुमो अटल डिबेटिंग क्लब खोलने के साथ कई कार्यक्रम करेगा। इसकी जानकारी शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर की प्रेस वार्ता क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर दी गयी।  जिसमें वक्ताओं ने भाजयुमो के आगामी कार्यक्रम योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय भाजयुमो अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सोम ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुसार भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती 25/12 /2022 के अवसर पर भाजयुमो पूरे प्रदेश भर में जिला स्तर से प्रदेश स्तर तक अटल डिबेटिंग क्लबो का शुभारंभ और एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। जिसमें जिला स्तर पर मेरठ महानगर द्वारा दिनांक 27/12/22 को अटल भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन आईआईएमटी मॉल रोड, मेरठ पर किया जाएगा। जिसमें मेरठ जनपद के लगभग 100 लोगों के प्रतिभाग करने का अनुमान है। प्रतियोगिता में वक्ताओं द्वारा श्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया गुड गवनेस पर जारे देता है, भारत 5 ट्रिलियन अर्थ्यवस्था की ओर अग्रसर है , समय की मांग मुफ्त खोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण, श्री नरेंद्र मोदी  की सरकार का ध्यान युवाओं को सशाक्त बनाने पर केंद्रित है जैसे विषय पर प्रतिभागियों को बोलना है। प्रतियोगिता में 3 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा एवं उनका चयन पश्चिम क्षेत्र स्तर पर होने वाली भाषण प्रतियोगिता में भी किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजयुमो निशांक गर्ग, महानगर अध्यक्ष ठा॰ अंकुर कुशवाह, विनोद ज़ाहिदपुर, पीयूष शर्मा, विक्रम शर्मा, अखिल गोयल, कमल मित्तल, अक्षय भाडाना सहित महानगर पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष मौजुद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *